अपराध नियंत्रण के साथ देगी एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड सुविधा
New feature: भोपाल | मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से डायल 100 की जगह नई डायल 112 सेवा शुरू होने जा रही है। यह “3 इन 1” सेवा अपराध नियंत्रण, एंबुलेंस और अग्निशमन—तीनों सुविधाएं एक साथ उपलब्ध कराएगी। पुलिस विभाग ने महिंद्रा की 1200 स्कॉर्पियो गाड़ियों को इस सेवा के लिए आधुनिक तकनीक से लैस किया है।
नई डायल 112 गाड़ियों में तीन तरह के सायरन होंगे, जो यह संकेत देंगे कि वाहन पुलिस, एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की भूमिका में काम कर रहा है। पहली बार इन वाहनों में लाइव स्ट्रीम कैमरा सुविधा जोड़ी गई है, जिससे जिला मुख्यालय के अधिकारी घटनास्थल को सीधे देख सकेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाना 15 अगस्त को भोपाल में गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे एक दिन पहले 14 अगस्त को 10 साल से संचालित डायल 100 सेवा बंद कर दी जाएगी। डीजीपी मकवाना ने बताया कि डायल 112 का नया कंट्रोल रूम पूरी तरह तैयार है और यह सेवा पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू होगी।
साभार…
Leave a comment