New Initiatives: भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस साल बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए नई पहल शुरू की है। विभाग ने पहली बार 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विषयवार ‘वन लाइनर एंड माइंड मैपिंग’ शार्ट नोट्स तैयार कराए हैं। यह नोट्स 60 से 70 पेज के होंगे और विद्यार्थियों को सॉफ्ट कॉपी (ईमेल के माध्यम से) व बुकलेट रूप में उपलब्ध कराए जाएंगे। विभाग का दावा है कि इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी और रिविजन में बड़ी मदद मिलेगी।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, विषय विशेषज्ञों की टीम ने हर विषय के प्रत्येक चैप्टर से 30 से 35 महत्वपूर्ण बिंदु चुने हैं। इन बिंदुओं को बार-बार पढ़ने से विद्यार्थी अपने कॉन्सेप्ट मजबूत कर पाएंगे। साथ ही, 10वीं के अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों के लिए वीडियो लेक्चर भी तैयार कराए गए हैं, जो स्कूलों में भेजे जा चुके हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल ने कहा, “पहली बार सभी विषयों के शार्ट नोट्स तैयार किए गए हैं। इससे विद्यार्थियों को रिविजन करने में आसानी होगी और परीक्षा के पूर्व तनाव कम होगा।”
हालांकि, शिक्षा विशेषज्ञ इस पहल को लेकर दो राय रख रहे हैं। शिक्षाविद् राजेश तिवारी ने कहा, “ऐसे नोट्स से विद्यार्थियों की सोचने की क्षमता पर असर पड़ेगा। जब सबकुछ तैयार मिलेगा, तो वे खुद से पढ़कर निष्कर्ष निकालने की आदत खो देंगे। यह पोषण आहार की जगह दो मिनट के नूडल्स जैसा है।”
बता दें कि पिछले वर्ष 10वीं का परिणाम 76.42 प्रतिशत और 12वीं का 74.48 प्रतिशत रहा था। इस बार विभाग ‘बेस्ट ऑफ फाइव’ योजना समाप्त होने के बाद बेहतर परिणाम के लिए इन “बूस्टर उपायों” पर जोर दे रहा है।
साभार…
Leave a comment