बकाया टैक्स जमा नहीं करने पर होगी कुर्की की कार्रवाई
Notice: बैतूल। बैतूल तहसील क्षेत्र में व्यवसायिक भूमि का उपयोग कर रहे 150 बकायादारों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। मेरिज गार्डन, स्कूल, पेट्रोल पंप, शोरूम, वर्कशॉप सहित अन्य व्यवसायिक उपयोग में लगी जमीनों पर बकाया परिवर्तित भू-राजस्व जमा नहीं करने वालों को तहसील प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है। तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बैतूल नगर गोवर्धन पाठे ने बताया कि यदि इन बकायादारों ने तीन दिन के भीतर अपना बकाया टैक्स जमा नहीं किया तो उनकी संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार बैतूल ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे अपने बकाया परिवर्तित भू-राजस्व एमपी भूलेख पोर्टल या संबंधित पटवारी के माध्यम से जल्द से जल्द जमा करें। इसके साथ ही चालान की एक प्रति अपने हल्का पटवारी के पास भी जमा करनी होगी। यह कार्रवाई जनहित में की जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बैतूल के निर्देशानुसार राजस्व विभाग द्वारा राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों की सूची भी जारी की गई है। बैतूल नगर तहसील में राजस्व निरीक्षक के रूप में बी.आर. पोटफोड़े कार्यरत हैं, जिनसे 9329303875 पर संपर्क किया जा सकता है। नजूल क्षेत्र में सुखराम सिरसाम 9425003723 पर (शीट नं. 1-30) और अशोक राठौर 9425659465 पर (शीट नं. 31-52) संपर्क में रहेंगे।
हल्का स्तर पर खंजनपुर क्षेत्र जिसमें मालवीय वार्ड, अर्जुन वार्ड और दुर्गा वार्ड शामिल हैं, वहां के पटवारी सुशील उपासे 9329303952 पर उपलब्ध रहेंगे। गौठाना दुर्गा वार्ड के कुछ भागों में पटवारी गोपाल महस्की 9329303946 पर संपर्क किया जा सकता है। टिकारी क्षेत्र जिसमें चन्द्रशेखर, महावीर, इंद्रा, आर्यपुरा, प्रताप, अंबेडकर, मोती, कृष्णापुरा, आजाद, तिलक, देशबंधु और किदवाई वार्ड शामिल हैं, वहां के पटवारी धर्मेन्द्र पवार 9329303908 पर मौजूद रहेंगे। हमलापुर और बदनूरढाना क्षेत्र में सुभाष, विनोबा, विवेकानंद, शंकर, पटेल, लोहिया, जाकिर हुसैन, रामनगर और जयप्रकाश वार्ड के लिए पटवारी संजय मोरे 9329303966 पर संपर्क किया जा सकता है।
नगर तहसील में सम्मिलित वार्डों के डायवर्सन टैक्स जिसमें आवासीय, व्यवसायिक और शैक्षणिक उपयोग के लिए नजूल टैक्स शामिल है, इन्हें जमा करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। तहसीलदार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी बैतूल नगर ने स्पष्ट किया है कि समय पर बकाया टैक्स नहीं चुकाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment