Tuesday , 29 July 2025
Home Uncategorized Overflowing river: उफनती नदी में गर्भवती को बैलगाड़ी से कराया पार
Uncategorized

Overflowing river: उफनती नदी में गर्भवती को बैलगाड़ी से कराया पार

उफनती नदी में गर्भवती को बैलगाड़ी

अस्पताल में सुरक्षित प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

Overflowing river: चिचोली(आनंद राठौर)। वायदे और आश्वासनों के बावजूद भाजी नदी पर अब तक पुल का निर्माण नहीं हुआ है। नतीजतन, बारिश के मौसम में ग्रामीणों को आज भी जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ता है। ताजा मामला घोड़ा डोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली विकासखंड के बोर्ड रैयत गांव का है, जहां रविवार को गर्भवती महिला सुनीता (पति बबलू) को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। अस्पताल ले जाने के लिए रास्ते में भाजी नदी बहती है, जिसमें भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी।
ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और सुनीता को बैलगाड़ी में बैठाकर नदी पार कराई। बैलगाड़ी के आगे और पीछे कई ग्रामीण चल रहे थे ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। सुनीता को सुरक्षित रूप से चिरापाटला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नर्स पूनम उईके की देखरेख में उसकी डिलीवरी कराई गई। उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

देखे वीडियो


परिवार और ग्रामीणों की आपबीती


सुनीता की सास रामवती ने बताया कि नदी का बहाव बहुत तेज था, लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण उसे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाना जरूरी था। ग्रामीणों ने सहयोग किया और जोखिम उठाते हुए बैलगाड़ी के जरिए नदी पार कराई। नदी पार करते समय मै भी बहने लगी थी लेकिन साथवाले ग्रामीणों ने मुझे बहने से बचा लिया। रामवती ने बताया कि बैलगाड़ी से नदी पार करने के बाद एंबुलेंस से अस्पताल लेकर आए ।


फिर उठी पुल निर्माण की मांग


श्रमिक आदिवासी संगठन के राजेंद्र गढ़वाल ने कहा कि भाजी नदी गांव के बीच से गुजरती है। कई बार संगठनों ने यहां पुल निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन किए, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि इस नदी में कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। राजेंद्र गढ़वाल ने चेतावनी दी कि अगर 15 अगस्त तक पुल निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो श्रमिक आदिवासी संगठन बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं है, लेकिन बार-बार बजट का बहाना बनाकर काम टाला जा रहा है। अब ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Theft: बैंक में चोरी का प्रयास करते चोर पकड़ाया

दहशत में रात भर जागते रहे ग्रामीण Theft: मुलताई। साईंखेड़ा थाना के...

Travel: अमरनाथ यात्रा 2024: अब तक 3.77 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

9 अगस्त को होगा समापन Travel: नई दिल्ली | श्रद्धा, साहस और...

Nagaloka: नागलोक के पट आज होंगे बंद: पचमढ़ी की नागद्वारी यात्रा में 6 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Nagaloka: पचमढ़ी — सतपुड़ा की गहराइयों में स्थित नागलोक, जिसे नागद्वार के...

Visit: नागपंचमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: उज्जैन में नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन

Visit: उज्जैन — नागपंचमी के पावन अवसर पर प्रदेशभर के शिव मंदिरों...