Paduka Puja: छिंदवाड़ा | छिंदवाड़ा की भूमि शनिवार को आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत हो उठी जब द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज ने नगर में आगमन किया। यह अवसर और भी विशेष बन गया जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ स्वयं हेलीकॉप्टर से पहुंचकर संत की अगवानी करने पहुंचे। शंकराचार्य की उपाधि मिलने के बाद यह उनका पहला छिंदवाड़ा आगमन था। इस अवसर पर नकुलनाथ ने उन्हें निज निवास कमलकुंज में आमंत्रित किया, जहां पूरे श्रद्धा भाव से पादुका पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया गया।
कमलकुंज में हुआ संत का सत्कार
शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन शिकारपुर स्थित कमलकुंज में हुआ, जहां उनका स्वागत कमलनाथ और नकुलनाथ ने परंपरागत रीति से किया। पूजन के बाद महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को दर्शन दिए और आशीर्वचन भी प्रदान किए।
“महाराज के आगमन से घर-आंगन हुआ पवित्र”: नकुलनाथ
मीडिया से बातचीत करते हुए नकुलनाथ ने कहा,
“द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य जी के आगमन से छिंदवाड़ा की धरती पवित्र हो गई है। सत्संग और संतों की सेवा से ही परम तत्व की प्राप्ति संभव है। यह हमारा सौभाग्य है कि उनके चरण कमलकुंज में पड़े।”
उन्होंने आगे कहा कि वे जिलेवासियों की ओर से महाराज को सिद्ध सिमरिया धाम पुनः पधारने के लिए आमंत्रित करते हैं और उनके सेवा कार्यों में सदैव तत्पर रहेंगे।
साभार…
Leave a comment