बायसन की दहशत घर के बाहर नहीं निकले ग्रामीण
Panic: चिचोली। बैतूल वन वृत के ताप्ती रेंज की महूपानी बीट मे वन प्राणी बायसन के मूवमेंट के बाद एक बार फिर वन्य प्राणी बायसन बीती रात चिचोली रेंज के जोगली ग्राम मे रात्रि के दौरान एक किसान के खेत में नजर आया। बायसन के मूवमेंट को देखकर ग्रामीण पूरी रात घर से घर बाहर नहीं निकले। जानकारी के मुताबिक बायसन जोगली ग्राम के गोपाल विश्वकर्मा के खेत में ग्रामीणों को नजर आया। इस बात की पुष्टि ग्राम पंचायत जोगली के उपसरपंच पवन ठाकरे ने भी की है। पवन ठाकरे ने बताया कि, ग्रामीणों ने पूरे गांव में इसकी जानकारी दी जिसके बाद रात के समय कोई भी ग्रामीण अपने घर से बाहर नहीं निकला। इससे पूर्व बैतूल विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम दनोरा(जीन) में पिछले दो दिनों से एक जंगली जानवर बायसन (गौर) का आतंक फैला है। विशालकाय बायसन गांव से लगे मक्का के खेतों में विचरण कर रहा है। मक्का बाड़ी के बीच में विचरण करने के कारण वह एकदम नजर भी नहीं आता है।
एक व्यक्ति को किया घायल
शनिवार सुबह लगभग 6 बजे ग्राम दनोरा के शिवकरण इंगले एवं रमेश उइके नदी तरफ लैट्रिन गए थे, कि ग्राम पंचायत भवन के पास की मक्का बाड़ी से निकलकर बायसन ने उन पर हमला कर दिया। अपने नुकीले सींग से उसने शिवकरण पर हमला किया, जिससे उसके पेट की आंते बाहर निकल गई, वहीं दूसरे व्यक्ति रमेश उइके ने जमीन पर पेट के बल सीधे लेट कर अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर गांव के लोग आवाज करते हुए डंडे लेकर दौड़े, तब बायसन फिर मक्का बाड़ी में घुस गया। घायल शिवकरण इंगले को बैतूल राठी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर चिचोली रेंजर शैलेंद्र चौरसिया का कहना है कि, बीती रात उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद स्टाफ को मौके पर भिजवाया था! लेकिन बायसन मौके से दूर निकल गया था! साथ ही ग्रामीणों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है!
Leave a comment