Thursday , 21 November 2024
Home बैतूल आस पास Patwari News – पटवारियों पर की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग
बैतूल आस पास

Patwari News – पटवारियों पर की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सभी पटवारियों को बहाल करने की मांग

Patwari Newsबैतूल पटवारियों पर की गई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की गई है। कलेक्टर को सौंपे आवेदन में उल्लेख किया गया है श्रीमती रीना धुर्वे तहसील बैतूल को भी बिना पक्ष जाने निलंबित किया गया है। श्रीमती कीर्ति ठाकुर पटवारी तहसील भैंसदेही का केवल इस कारण निलंबित किया गया है कि उनका पति श्रीमती कीर्ति ठाकुर को कार्य में सहयोग करता है। जबकि श्रीमती ठाकुर का ई-केवायी. सी.एम सत्यापन, आधार लिंकिंग अन्य क्षेत्रों में कार्य पेंडिंग नहीं है।

इसी प्रकार श्री ताप्तीप्रसाद बारस्कर को भी बिना किसी कारण बताओ नोटिस के पक्ष जाने बिना निलंबित किया गया है। राजेश सनेचर पटवारी तहसील आठनेर को भी अन्य पटवारियों की तुलना में अच्छा कार्य करने के उपरांत भी निलंबित किया गया है। बबलू अहाके, तहसील आमला रवि उइके तहसील प्रभातपट्टन की तीन वेतनवृद्धि रोके जाने के आदश किये गये।

Also Read – Saanp Ka Video – अरे! ध्यान से ये केला नहीं सांप है, आपकी आँखें भी खा जाएंगी धोका  

राकेश कठोतिया पटवारी को चिकित्सा अवकाश पर रहने की अवधि के दौरान बिना पक्ष जाने निलंबित कर दिया गया। सरन लाल काकोडिया को तीन वेतन वृद्धि अंसचीय प्रभाव से रोक दी है। शंकरलाल भलावी तह. आमला दिनेश सुरजाये तहसील शाहपुर तीन माह से अधिक अवधि से निलंबित है। जिन्हें बहाल किया जाने के आदेश प्रसारित किये जाये।

मध्यप्रदेश पटवारी संघ ने उक्त पटवारियों पर की गई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, आमला तहसील अध्यक्ष दिगम्बर बारस्कर, तहसील अध्यक्ष आठनेर रामकिशोर इवने, तहसील अध्यक्ष शाहपुर ओमप्रकाश वर्मा, दिलीप करोचे, तहसील अध्यक्ष बैतूल अनिल वर्मा, निखिल देशमुख, कमलेश देशमुख, सहसचिव यशवंत वटके, विवेक मालवीय, जगन्नाथ कुमरे सहित अन्य पटवारीगण मौजूद थे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News : नाबालिग के दुष्कर्मी चाचा को 20 साल की सजा

न्यायालय ने आरोपी को 11 हजार का किया अर्थदण्ड Betul News –...

Kisan Yojana : किसानों को मिलेगा ऑनलाइन योजनाओं का लाभ

कृषि विभाग की अभिनव पहल Kisan Yojana – बैतूल – कलेक्टर एवं...

Vote Count – त्रि-स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया से कराया अवगत, व्यवस्था से...

Betul News | ग्रामीणों ने पकड़ी गौवंश से भरी पिकअप

दो आरोपियों पर पुलिस ने किया केस दर्ज Betul News – मुलताई...