सीएम मोहन यादव बोले— ‘लाशों पर राजनीति बर्दाश्त नहीं’, जीतू पटवारी का पलटवार— ‘23 सरकारी हत्याओं के जिम्मेदार अहंकारी हैं’
Political turmoil: इंदौर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 17 जनवरी को प्रस्तावित इंदौर दौरे से पहले शहर पूरी तरह राजनीतिक अखाड़ा बन गया है। राहुल गांधी भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई 20 से अधिक मौतों के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने इंदौर आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले ही इस मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं।
सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर तंज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा—
“हमने इस कठिनाई के दौर को महसूस किया है, संवेदना के साथ महसूस किया है। लेकिन अगर आप लाशों पर राजनीति करने आओगे, तो इंदौर बर्दाश्त नहीं करेगा। कोई भी बर्दाश्त करने वाला नहीं है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आपदा को अवसर में बदलकर राजनीति करना उचित नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा—
“आप सकारात्मक विरोध करें, विपक्ष की आवाज विपक्ष की तरह रखें, तो हम सब सहमत हैं। लेकिन अगर आपने बात निकाली, तो बात दूर तलक तक जाएगी।”
कांग्रेस का तीखा पलटवार, जीतू पटवारी ने लगाए गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि—
“भाजपाइयों की जुबान अभी भी भागीरथपुरा का भय बढ़ा रही है। पीड़ित परिवारों के गहरे जख्मों पर नमक लगाया जा रहा है। अहंकार में डूबे हुए ‘23 सरकारी हत्याओं’ के अपराधी निरंकुश बने हुए हैं।”
पटवारी ने आरोप लगाया कि सरकार गलती सुधारने के बजाय अब भी जुबानी हमला कर रही है और इंदौर के आंसुओं में डूबे दर्द को भूल चुकी है।
राहुल गांधी देंगे पीड़ितों को संबल: पटवारी
राहुल गांधी के दौरे को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इस घटना को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं। पूरी घटना उनके संज्ञान में है और उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलने की इच्छा जताई है।
उन्होंने कहा—
“राहुल गांधी का 17 जनवरी को इंदौर आगमन पीड़ित परिवारों और शहरवासियों को संबल, संवेदना और न्याय की उम्मीद देगा।”
20 से ज्यादा मौतें, व्यवस्था सुधारने के दावे और सियासत तेज
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार जहां लगातार व्यवस्थाएं सुधारने और हालात पर नियंत्रण का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस इस मामले को सरकारी लापरवाही और जवाबदेही से जोड़कर बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना रही है।
राहुल गांधी के दौरे के साथ ही यह मामला आने वाले दिनों में और अधिक सियासी गर्माहट लेने के संकेत दे रहा है।
साभार…
Leave a comment