Saturday , 14 September 2024
Home Active पावर बैंक को सिर्फ 1 घंटे में चार्ज करें और 1 महीने तक बिना बिजली के चलाएं सभी डिवाइस, पावर बैंक ने सबको किया उत्साहित, जानें कीमत
ActiveTech

पावर बैंक को सिर्फ 1 घंटे में चार्ज करें और 1 महीने तक बिना बिजली के चलाएं सभी डिवाइस, पावर बैंक ने सबको किया उत्साहित, जानें कीमत

पावर बैंक को सिर्फ 1 घंटे में चार्ज करें और 1 महीने तक बिना बिजली के चलाएं सभी डिवाइस, पावर बैंक ने सबको किया उत्साहित, जानें कीमत। हर किसी को खुश कर देगा दमदार पावर बैंक, 1 घंटे में होगा चार्ज, 1 महीने तक बिना बिजली के चलेंगे सभी डिवाइस, कीमत जानते हैं आप आज हम आपके लिए एक हैरान कर देने वाला पावर बैंक लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी।

पावर बैंक को सिर्फ 1 घंटे में चार्ज करें और 1 महीने तक बिना बिजली के चलाएं सभी डिवाइस, पावर बैंक ने सबको किया उत्साहित, जानें कीमत

शक्तिशाली पावर बैंक

आपने पावर बैंक के बारे में तो बहुत सुना होगा। लेकिन आज हम एक ऐसा पावर बैंक लेकर आए हैं जिसे एक महीने तक बिना बिजली के इस्तेमाल किया जा सकता है।हां, अगर एक महीने के लिए भी बिजली गुल हो जाए तो आप इस पावर बैंक से बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस पावर बैंक का नाम और यह कैसे काम करता है।

ब्लैकव्यू OSCAL पावरमैक्स 3600

हम जिस पावर बैंक की बात कर रहे हैं उसे ब्लैकव्यू ने लॉन्च किया था। यह बहुत ही पावरफुल पावर बैंक है. इसमें एक महीने का समय लगता है क्योंकि इस ब्लैकव्यू OSCAL पॉवरमैक्स 3600 में लगभग 15 बैटरी पैक हैं। अगर इसकी क्षमता की बात करें तो इसे 3.6 kWh से 57.6 kWh तक बढ़ाया जा सकता है। इस तरह आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 30 दिन के बैटरी बैकअप के साथ यह कैसा होगा।

अगर 1 घंटे में फुल चार्ज की बात करें तो यह पावर बैंक 3600 वॉट की चार्जिंग स्पीड तक पहुंच जाता है। इसकी बदौलत यह डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसके बाद आप कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य हेवी ड्यूटी डिवाइस को ऑपरेट कर सकते हैं। हम बताएंगे कि इसमें कुल 14 आउटपुट पोर्ट भी हैं। इसके जरिए आप डिवाइस को प्लग इन करके चार्ज या ऑपरेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत कितनी है और इसकी वारंटी कितने साल की है।

Read also :- Ram Mandir :अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक , कार्यक्रम कब होने वाला है.  जानिए पूरी जानकारी

पावर बैंक को सिर्फ 1 घंटे में चार्ज करें और 1 महीने तक बिना बिजली के चलाएं सभी डिवाइस, पावर बैंक ने सबको किया उत्साहित, जानें कीमत
पावर बैंक को सिर्फ 1 घंटे में चार्ज करें और 1 महीने तक बिना बिजली के चलाएं सभी डिवाइस, पावर बैंक ने सबको किया उत्साहित, जानें कीमत

OSCAL पॉवरमैक्स 3600 कीमत

इस पावर बैंक की खासियत कभी खत्म नहीं होती। जैसा कि हम आपको यहां पहले ही कई बातें बता चुके हैं. इसके अलावा कंपनी का मानना है कि इस पावरबैंक में लगी बैटरी 25 साल तक खराब नहीं होगी और इसकी तकनीकी विशिष्टताओं को लेकर इसमें T1 चिप होने की बात कही जा रही है। एक एलसीडी डिस्प्ले भी लगाया गया है। जिससे आपको इनपुट-आउटपुट पावर की जानकारी मिलती है। इतना ही नहीं, यह भी कहा जाता है कि आप इसे कहीं भी बैठे-बैठे रिमोट कंट्रोल के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।

यह एक पोर्टेबल डिवाइस है और इसमें एक टायर लगा हुआ है जिसे आप ट्रॉली बैग की तरह कहीं भी ले जा सकते हैं। अगर आप पिकनिक या एडवेंचर कर रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा पावर बैंक है। इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं और लाइट, बल्ब, फोन, लैपटॉप चार्ज करके चला सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से तय की गई है। जिसमें इसकी कीमत 1799 डॉलर है. यानी इसकी कीमत 1.49 करोड़ रुपये है. इसका मतलब यह करीब 1.5 लाख रुपये में उपलब्ध है। लेकिन अगर इसके फीचर्स पर नजर डालें तो कीमत जायज है।

Read also :- Free Solar Aata Chakki :सोलर आटा चक्की फ्री में उपलब्ध है, सरकारी योजना का लाभ उठाएं, रोजाना कमा सकते है हजारों रुपये।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News : नाबालिग के दुष्कर्मी चाचा को 20 साल की सजा

न्यायालय ने आरोपी को 11 हजार का किया अर्थदण्ड Betul News –...

Dadaji Ka Video : भारी भरकम बुलेट पर दादाजी ने कर डाला स्टंट 

वीडियो देख लोग बोले ये पुराने खिलाड़ी  Dadaji Ka Video – अगर आपके...

Kisan Yojana : किसानों को मिलेगा ऑनलाइन योजनाओं का लाभ

कृषि विभाग की अभिनव पहल Kisan Yojana – बैतूल – कलेक्टर एवं...

Vote Count – त्रि-स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया से कराया अवगत, व्यवस्था से...