ब्रांड एम्बेसेडर नेहा गर्ग बनी प्रबंध समिति सदस्य
President: बैतूल। रेड क्रॉस सोसाइटी की साधारण सभा का आयोजन जिला पंचायत स्थित सभा कक्षा में ज्वाइंट कलेक्टर मकसूद अहमद एवं सचिव डॉ एचएल कसेरा के निर्देशन में आयोजित की गई। इस बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन वाइस चेयरमैन कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति हेतु एक सदस्य का चयन किया गया।
इस अवसर पर 25 सदस्यों की एक प्रबंध समिति का गठन कर उक्त चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। इस चुनाव में चैयरमेन के लिए डॉ अरुण जयसिंहपुरे निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा उपसभापति के लिए डॉ प्रियेश पात्रिकर, सचिव अनिल राठौर कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश गुप्ता एवं राज्य प्रबंध समिति हेतु जिला प्रतिनिधि के रूप में दिपेश मेहता का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया।
साथ ही जिला प्रबंध समिति के लिए सर्वसम्मति से 25 सदस्यों का निर्वाचन किया गया जिनमे सदस्य के रूप में नगर पालिका की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग, सोनू सलूजा, मनोज देशमुख, डॉ इमरान अली, डॉ सुमित मदरेले, चंद्रप्रकाश भाटिया, दीपक सिनोटिया, अभिषेक खंडेलवाल, डॉ निलेश बोडखे, कृष्णा पुवार, डॉ अरुण उच्चसरे, डॉ पंकज ठक्कर, संजय शुक्ला, श्रीमती नीलम वागद्रे, श्रीमती जमुना पंडाग्रे, डॉ आनंद नरवरे, डॉ अभिषेक मिश्र, गौरी बालापुरे, डॉ राहुल आर्य, डॉ पंकज वर्मा, डॉ भगवानदास सिनोटिया शामिल है।
Leave a comment