सांसद के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्यवाही
Proceeding: छिंदवाड़ा/इटारसी(ई-न्यूज)। दो भाजपा नेताओं की बेरहमी से पिटाई करने वाले वाले पुलिसकर्मियों को छिंदवाड़ा सांसद के हस्तक्षेप के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इटारसी में भी बीजेपी नेता का सिर फोड़ दिया है।
एसपी ने की कार्यवाही
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में भाजपा नेता के बेटे ने दो पुलिसकर्मियों पर नशे में मारपीट के आरोप लगाए हैं। सोमवार देर रात पीडि़त और दो पुलिसकर्मियों को मेडिकल कराने जिला अस्पताल ले जाया गया। थाने और अस्पताल में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जमा हो गए और विरोध करने लगे। सांसद विवेक बंटी साहू भी अस्पताल पहुंचे। एसपी अजय पांडे ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।
भाजपा नेता का सिर फोड़ा
इधर, इटारसी में डायल-100 के एक घंटे लेट आने पर भाजपा नेता ने विरोध किया तो ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने लाठी से हमला कर दिया। भाजपा नेता के सिर में गंभीर चोट आई है। एसपी डॉ. गुरकरण सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।
साइलेंसर की ज्यादा आवाज आने पर रोका था
देहात पुलिस निरीक्षक जीएस राजपूत ने बताया कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर का बेटा अंश ठाकुर (19) अपने दोस्त के साथ बुलेट पर जा रहा था। साइलेंसर से ज्यादा आवाज आने के कारण दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर पूछताछ की। अंश ठाकुर ने एसआई आरके बघेल और एसआई एनके उपाध्याय पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप
अंश ठाकुर ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने और अभद्रता करने का आरोप लगाया। अंश ने बताया, पुलिसकर्मियों को गाड़ी की चाबी दे रहा था, लेकिन उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया।
देर रात शादी छोड़कर अस्पताल पहुंचे सांसद
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को जब मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर के बेटे के साथ मारपीट की सूचना मिली, तो वे तत्काल शादी समारोह छोड़कर जिला अस्पताल पहुंच गए। सांसद साहू ने सौरभ ठाकुर और अंश से बात की। इसके बाद उन्होंने सीएसपी अजय राणा से चर्चा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने दोनों पुलिसकर्मियों को देर रात लाइन अटैच कर दिया।
घायल को अस्पताल ले जाने में देरी होने पर हुआ विवाद
इटारसी के पथौड़ी के रहने वाले रजनीश चौरे (49) सोमवार को अपनी दुकान से बाइक से घर लौट रहे थे। सनखेड़ा गांव के पास ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रजनीश घायल हो गए। उन्होंने छोटे भाई अनिल चौरे (46) को फोन कर बताया। अनिल चौरे भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक और ग्राम पथौड़ी के बूथ प्रभारी हैं।अनिल अपनी कार से मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस की डायल-100 करीब एक घंटे की देरी से वहां पहुंची। घायल को अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिस पूछताछ में लग गई। अनिल ने इसका विरोध किया था।
सिर में आए 10 टांके
अनिल ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर मौजूद हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह ने नशे की हालत में गाली-गलौज की और डंडे से हमला कर दिया। हमले में अनिल के सिर पर तीन जगहों पर गहरे घाव आए हैं। 10 टांके लगे। हाथ-पैरों में भी चोटें आई हैं। हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह वर्दी में नहीं था। उसने सरकारी अस्पताल जाकर भी मारपीट की। जब इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह राजपूत से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, जो भी जानकारी चाहिए वह वरिष्ठ अधिकारियों से ही लें।
साभार…
Leave a comment