Proceeding:बैतूल। जिले में अवैध रूप से शासकीय पदनाम विधायक की नेम प्लेट एवं हूटर लगाकर वाहनों का संचालन किए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, थाना कोतवाली एवं यातायात पुलिस बैतूल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल एवं घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके द्वारा भी ऐसे अवैध कृत्यों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान के दौरान एक नीले रंग की मारुति एक्सएल 6 (क्रमांक एम.पी. 09 डब्ल्यूएच 7010) को चेकिंग कर रोका गया, जिसे चालक आशुतोष राणे द्वारा बिना किसी वैध पद के विधायक लिखी हुई नेम प्लेट तथा अवैध हूटर का उपयोग करते हुए चलाया जा रहा था।
पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक के विरुद्ध थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 595/2025 धारा 204 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं धारा 185(4) मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल,सूबेदार गजेन्द्र केन सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक अरुण लोही,आरक्षक नवनीत, आरक्षक वर्षा, आरक्षक विनोद, आरक्षक उत्तम कलम और सैनिक रोहित, सैनिक हंसराज की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a comment