Process: नई दिल्ली। आज के दौर में आधार कार्ड हर नागरिक की एक यूनीक पहचान (Unique ID) बन चुका है। सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं, सिम कार्ड से लेकर बच्चों के एडमिशन तक — हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। इसमें दिए गए 12 अंकों का नंबर हर व्यक्ति के लिए अलग और एक बार ही जारी होता है।
कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड कहीं खो जाता है या लोग उसका नंबर भूल जाते हैं। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप बिना आधार नंबर के भी घर बैठे ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
💻 बिना आधार नंबर के ऐसे करें ई-आधार डाउनलोड
अगर आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आधार से लिंक है, तो आप UIDAI (Unique Identification Authority of India) की वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स में अपनी जानकारी पा सकते हैं:
- UIDAI की वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाएं।
- My Aadhaar सेक्शन में जाएं और ‘Retrieve Lost or Forgotten UID/EID’ पर क्लिक करें।
- यहां अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर/ईमेल और जन्मतिथि दर्ज करें।
- कैप्चा कोड भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर आए OTP को भरें और सबमिट करें।
- इसके बाद आपकी आधार की डिटेल स्क्रीन पर दिख जाएगी और साथ ही मोबाइल पर भी भेजी जाएगी।
👉 इस प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
🏢 मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसे पाएं ई-आधार
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आपको आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrollment Center) जाना होगा।
वहां आपको अपना EID (Enrollment ID) यानी 28 अंकों वाला नंबर देना होगा, जो आधार बनवाते समय मिलता है।
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट या आइरिश स्कैन) के बाद आपको ई-आधार जारी किया जाएगा।
🔹 इस सेवा के लिए ₹30 का शुल्क लिया जा सकता है।
💳 50 रुपए में घर बैठे मंगवाएं PVC आधार कार्ड
UIDAI अब PVC आधार कार्ड (प्लास्टिक फॉर्म में) बनवाने की सुविधा भी देता है। यह एटीएम कार्ड जैसा मजबूत और वॉलेट में रखने योग्य होता है।
आप इसे UIDAI वेबसाइट से मात्र ₹50 शुल्क देकर ऑर्डर कर सकते हैं।
PVC आधार ऑर्डर करने की प्रक्रिया:
- UIDAI वेबसाइट पर जाएं और अपना आधार नंबर व कैप्चा कोड भरें।
- Send OTP पर क्लिक करें और प्राप्त OTP दर्ज करें।
- ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।
- अपनी जानकारी चेक करें और Next पर जाएं।
- ₹50 का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से करें।
- भुगतान के बाद UIDAI 5 दिन में कार्ड प्रिंट कर भारतीय डाक को भेज देगा।
- डाक विभाग इसे स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर तक पहुंचाएगा।
🪪 आधार अब तीन फॉर्मेट में उपलब्ध
- आधार लेटर (पेपर)
- ई-आधार (PDF फॉर्म)
- PVC आधार कार्ड (प्लास्टिक कार्ड)
UIDAI ने चेतावनी दी है कि बाजार में मिलने वाले प्राइवेट PVC कार्ड मान्य नहीं हैं। केवल UIDAI द्वारा जारी कार्ड ही वैध है।
साभार…
Leave a comment