घायलों को झल्लार से बैतूल किया रेफर
Refer: झल्लार। ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही आए दिन उजागर हो रही है। रविवार बैतूल- परतवाड़ा मार्ग पर एक ढाबे के समीप सडक़ दुर्घटना में दो युवक घायल हुए जिन्हें गंभीर चोट आई। युवकों को इलाज के लिए ट्रैक्टर-ट्राली में उन्हें राहगीरों द्वारा मदद कर उन्हें झल्लार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे जिसके कारण दुर्घटनाग्रस्त घंटो तक तड़पते रहे।
इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने के बाद कुछ कर्मचारी उपस्थित हुए और उन्होंने पुलिस प्रशासन की मदद से 100 डायल से उन युवाओं को को तत्काल बैतूल पहुंचाया गया। इस घटनाक्रम को लेकर शिवा आर्य, राजकुमार साहू, राहुल खासदेव, पंकज साबले, करण मन्नासे अन्य ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को खरी खोटी भी सुनाई। यह सारी घटनाक्रम की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी को प्रदान की गई जिन पर उन्होंने आकर व्यवस्था का जायजा लेने की बात की। खबर लिखे जाने तक तहसील के मुख्य अधिकारी द्वारा झल्लार हॉस्पिटल में आकर निरीक्षण नही किा गया। झल्लार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों में खासा रोष है।
Leave a comment