Rescue: बैतूल। बैतूल जिले के बाजपुर निवासी लक्की मिश्रा के खेत में गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेत में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक एक अत्यंत जहरीले रसेल वाइपर ने हमला कर दिया। मजदूरों ने सांप को देखते ही सतर्कता बरतते हुए तुरंत पीछे हटना शुरू किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि किसी भी मजदूर को सांप ने नहीं काटा।
सूझबूझ से टली अनहोनी
खेत में मौजूद मजदूरों ने समय रहते शोर मचाया और सुरक्षित दूरी बना ली। उनकी सतर्कता और समझदारी के कारण सभी लोग सुरक्षित रहे और कोई जनहानि नहीं हुई।
सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
घटना की सूचना तुरंत स्थानीय सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी गई। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी के साथ खेत में छिपे रसेल वाइपर का सफल रेस्क्यू किया। सर्पमित्र ने बताया कि रसेल वाइपर अत्यंत विषैला सांप होता है, जिसके काटने से जान का गंभीर खतरा हो सकता है।
ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
रेस्क्यू के बाद सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने किसानों और ग्रामीणों से अपील की है कि खेतों में काम करते समय विशेष सावधानी बरतें, झाड़ियों या घास-फूस में हाथ डालने से पहले ध्यान रखें और यदि सांप दिखाई दे तो घबराने के बजाय तुरंत किसी प्रशिक्षित सर्पमित्र या विशेषज्ञ को सूचना दें। समय पर सूचना और सूझबूझ के चलते इस घटना में मजदूरों की जान बच सकी।
Leave a comment