रिटायर्ड शिक्षकों को मिला सम्मान, शिक्षा सेवा के 25 वर्षों से चल रही परंपरा
Respect: बैतूल। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री अग्रसेन महाराज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन श्री अग्रसेन योग केंद्र, विनोबा नगर में किया गया। यह संस्था पिछले 25 वर्षों से लगातार सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा निभा रही है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के जनजातीय मंत्री डी. डी. उइके उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर कांतू दीक्षित, पी. के. मिश्रा एवं जायसवाल भी अतिथि के रूप में मौजूद थे। मुख्य अतिथि डी. डी. उइके ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक दिवस उन महान शिक्षकों को समर्पित है जो राष्ट्र की नींव को मजबूत करते हैं। शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही समाज और देश प्रगति की राह पर अग्रसर होता है।

वरिष्ठ समाजसेवी कांतू दीक्षित ने कहा कि चिंतन और चरित्र का अध्यात्म से प्रेरित होना आवश्यक है। सबसे अधिक जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने भीतर चेतना को जागृत करे। वहीं पी. के. मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रिटायर्ड शिक्षक कभी निष्क्रिय नहीं होते। वे हमेशा मूलभूत शिक्षा के आधार स्तंभ बने रहते हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन लगातार पिछले 25 वर्षों से अनिल राठौर, डॉ. ओ. पी. राठौर एवं डॉ. शशांक राठौर के सानिध्य में किया जा रहा है। समारोह में उपस्थित सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं संस्थान के शिक्षकों-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान भावपूर्ण वातावरण में गुरुजनों को सम्मान देने की परंपरा ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी भी शामिल हुए।

Leave a comment