Friday , 28 March 2025
Home Uncategorized Respect: शिवम सेवा समिति ने किया स्कूल समिति का सम्मान
Uncategorized

Respect: शिवम सेवा समिति ने किया स्कूल समिति का सम्मान

शिवम सेवा समिति ने किया स्कूल

खाटू श्याम जी के भजन में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Respect: बैतूल। पिछले 16 वर्षों से शिवम सेवा समिति, कमानी गेट के पास न्यू बैतूल हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान पर सार्वजनिक भण्डारा करती आ रही है। जिसमें हर वर्ष हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। इस वर्ष भी यह आयोजन समिति द्वारा इसी ग्राऊंड पर करवाया गया। भण्डारे के समापन अवसर पर खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमें नागपुर के हर्ष शर्मा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शिवम सेवा समिति के सुनील गुड्डू शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, पार्षद रेखा शर्मा, प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी नवीन तातेड़ उपस्थित थे ।


भण्डारे में यह हुए शामिल


तीन दिवसीय भण्डारे में सांसद एवं केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, सेवा भारती के अध्यक्ष मुकेश खण्डेलवाल एवं सचिव दीपेश मेहता, नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पंवार, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य और विकास मिश्रा, पार्षद आभा श्रीवास्तव, भाजपा जिला सहकोषाध्यक्ष दीपक सलूजा, चिंतक एवं विचारक प्रवीण गुगनानी, कर सलाहकार प्रदीप खण्डेलवाल, उद्योगपति अभिषेक गोयल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


इनका हुआ सम्मान


शिवम सेवा समिति के रक्कू शर्मा ने बताया कि शिवम सेवा समिति द्वारा 16 वर्ष से न्यू बैतूल हाईस्कूल ग्राऊंड पर भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्राऊंड नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए न्यू बैतूल हाईस्कूल एसोसिएशन समिति की ओर से नवनीत गर्ग का सम्मान किया गया। समिति के पम्मू शर्मा ने बताया कि भण्डारे में हर वर्ष पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए सहयोग देने वाले जित्तू आर्य एवं उनके सहयोगियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इसी तरह से भण्डारा स्थल पर सफाई व्यवस्था में सहयोगी नपा के स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा भण्डारे के दौरान जिन्होंने रक्तदान किया था उन सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Fell: औंधे मुंह गिरे टमाटर के दाम

लोगों को फ्री में बांट रहे किसान Fell:बैतूल। दाल या फिर सब्जी...

Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘थका हुआ सीएम’ बताया

ईडी की रेड और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सियासत तेज Politics:...

Tips: बच्चे के करियर चुनाव में माता-पिता की भूमिका

Tips: माता-पिता बनना एक खूबसूरत अहसास है, लेकिन इसके साथ जिम्मेदारियां भी...

Body: जंगल में मिला झुलसा हुआ शव

मृतक की पहचान नहीं, इलाके में फैली सनसनी Body: बैतूल: गारादेही के...