बैतूल। किराड़ समाज भवन बैतूल के निर्माण कार्य हेतु विधायक स्वेच्छानुदान निधि से हेमंत खंडेलवाल ने 5 लाख रु. समिति को प्रदान किए। जिला किराड़ क्षत्रिय समाज समिति के अध्यक्ष मिश्रीलाल डढोरे के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने हेमंत खण्डेलवाल का स्वागत किया। भवन के लिए निर्माण राशि दिलवाने में समिति के सदस्य भाजपा नेता राजा सूर्यवंशी का विशेष सहयोग रहा। इसके लिए समाज के सदस्यों ने विधायक का आभार माना। इस अवसर पर समिति सदस्य राजा सूर्यवंशी, सचिव दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी, घनश्याम सूर्यवंशी, फूलचंद महादुले, धनराज मोहने, संजय घिडोडे, शिवराज झाड़े, शिवदयाल लोहारे, सूरजलाल हरोड़े, दिनेश खाखरे, कस्तूर बोरबन, मधुसुदन अमरूते एवं श्रीमती मीना बोरबन उपस्थित रही।
Leave a comment