प्रदेशाध्यक्ष के हाथों ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग का हुआ सम्मान
Respect: बैतूल। प्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र पत्रिका ने आज बैतूल में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाली महिलाओं को तेजस्विनी महिला सम्मान से सम्मानित किया है। केसरबाग में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव और समाचार पत्र के वरिष्ठ अधिकारीगणों के द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया।
नेहा गर्ग का हुआ सम्मान
नगर पालिका बैतूल की पहली महिला ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग को उनके द्वारा कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर कार्य करने को लेकर तेजस्विनी सम्मान देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रदेशाध्यक्ष श्री खण्डेलवाल और एसपी श्री झारिया के द्वारा दिया गया। श्रीमती गर्ग ने कबाड़ को डिस्पोजल करने के लिए नया तरीका इजाद किया था जिसके तहत उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियां शहर के चौराहों की सुंदरता बढ़ा रही हैं। इसको लेकर श्रीमती गर्ग का पूर्व में भी कई मंचों पर सम्मान हो चुका है। श्रीमती गर्ग दुबई में आयोजित ग्लोबल विलेज प्रदर्शनी में उनके द्वारा तैयार की हस्तशिल्प सामग्री का भी प्रदर्शन हो चुका है।

इन महिलाओं का हुआ सम्मान

तेजस्विनी महिला सम्मान में बैतूल की अधिवक्ता और समाजसेवी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अंकिता सीते, पर्यावरण विद श्रीमती लीना घोरे, समाजसेवी तूलिका पचौरी, डांस इंडिया में फस्र्ट रनअप रही श्रीमती साधना मिश्रा, स्वसहायता समूह की अध्यक्ष रेखा अहिरवार, महिला आरक्षक भावना रघुवंशी, बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की संचालक गौरी बालापुरे, रेलवे कर्मचारी डॉ. मंजू लंगोटे, अधिवक्ता कल्याणी हीरे, महिला कुली दुर्गा बोरबार, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका वंदना दुबे, पहली महिला रेल चालक संगीता पहाड़े, चित्रकला में अव्वल हर्षिता गोठी, चंद्रकला उइके, भारती अग्रवाल, शीतल कामतकर, धडक़न शाह, पूरन निरापुरे, मुस्कान सोनी, रेखा गुजरे, यशोदा कास्दे, अंजली नागोरे,सविता पंवार, संध्या धुर्वे, वंदना बोबड़े, निमिषा शुक्ला, कंचन आहूजा, डॉ. पल्लवी सिंग का सम्मान किया गया।


Leave a comment