प्रशासन और विभाग के खिलाफ जमकर कर रहे नारेबाजी
Roadblock:आठनेर। आठनेर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने सुख रही गेहूं और चना फसल को लेकर आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुलताई- आठनेर रोड़ गोरखनाथ मंदिर के समीप रोड़ पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। वहीं आक्रोशित सैकड़ों किसान सिंचाई नहर शुरू करने की मांग पर अड़े हुए हैं। मुल्ताई और आठनेर रोड़ पर वहानो के पहिए थम गये। किसानों ने कहा पहले नहर और लो वोल्टेज बिजली की समस्या का समाधान करो तब सड़क से उठेंगे।
दरअसल किसानों को रबी सीजन में दो माह होने को है अब तक सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाया किसानों को बोई हुई फसल खेतों में सुखने की कगार पर आ गई पूर्व में भी किसानों ने मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा था परन्तु आज तक समस्या हल नहीं हो पाई। विभाग द्वारा मेंटेनेंस का हवाला देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। इसी को लेकर नाराज क्षेत्र के किसानों ने न्याय पाने रोड़ जाम कर दिया। किसानों ने कहा दिसम्बर माह निकलने में है समय पर पानी नहीं मिला तो सैकड़ों किसान बर्बाद हो जाएंगे। फिलहाल प्रशासन द्वारा किसानों को समझाइश दी जा रही है
Leave a comment