Home देश Saanp Ne Jeebh Par Dasa – जीभ पर सांप ने काटा तो चली गई आवाज, ज्योतिष की सलाह पड़ गई भारी
देश

Saanp Ne Jeebh Par Dasa – जीभ पर सांप ने काटा तो चली गई आवाज, ज्योतिष की सलाह पड़ गई भारी

Saanp Ne Jeebh Par Dasa – आज के समय में ज्योतिषी और अंध विश्वास के चक्कर में लोग उलटे सीधे कदम उठा लेती हैं। कई बार लोग अपने जीवन में चल रही दिक्कतों को लेकर ज्योतिष के पहुँच जाते है और फिर ज्योतिष की सलाह मान कर गलत कदम उठने में पीछे नहीं हटते है। एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसमे बताया जा रहा है की एक किसान की जीभ पर एक सांप ने ऐसा डसा कि उसकी आवाज ही हमेशा के लिए चली गई. और उस किसान ने खुद अपनी जीभ सांप के आगे कर दी थी क्योंकि एक ज्योतिषी ने उससे ऐसा करने के लिए कहा था.

सपने की समस्या को लेकर पहुंचा था शख्स(Saanp Ne Jeebh Par Dasa

दरअसल, यह घटना तमिलनाडु के इरोड की है. इंटरनेट पर चल रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के एक राजा नाम के किसान को बार बार सपना आ रहा था और सपने में यह दिख रहा था उसके किसी सांप ने काट लिया है. वह बार बार अपने सपने से परेशान था. आखिर में वह एक ज्योतिषी के पास गया और उसे पूरी कहानी बताई. ज्योतिषी ने उस किसान को बुरे सपनों के उपचार के लिए एक सर्प मंदिर में जाने और कुछ अनुष्ठान करने की सलाह दे दी. 

खुद सांप के आगे कर दी जीभ(Saanp Ne Jeebh Par Dasa)  

इसके बाद वह किसान पास के ही एक सर्प मंदिर में गया और अनुष्ठान किया. यहां तक तो ठीक था इसके बाद जो हुआ वह चौंकाने वाला है. किसान ने ज्योतिषी के बताए हुए अनुष्ठान के ही मुताबिक मंदिर में मौजूद सांप के सामने अपनी जीभ को तीन बार बाहर निकाला. ठीक इसी दौरान उस सांप ने किसान की जीभ पर काट लिया और किसान वहीं चिल्लाने लगा.

उसको लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल ले जाते समय वह बेहोश भी हो गया. उसे इरोड में स्थित मणियन मेडिकल सेंटर ले गया जहां उसका इलाज किया गया. लेकिन उसकी आवाज चली गई और वह बोल ही नहीं पा रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि अब वह कभी नहीं बोल पाएगा.

Source – Internet 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...