आरोपी फरार, एसआईटी कर रही जांच
Scam: चिचोली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता मिशन की राशि पर डाला गया डाका। घोटाला खुलने के बाद 12 के खिलाफ मामला दर्ज, मैदानी स्तर पर बगैर कोई काम कराए 13 करोड़ रु से ज्यादा का भुगतान किए जाने का सनसनीखेज मामला बैतूल में सामने आया है। यहां एक ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने दिल्ली, इंदौर की कंपनियों को बगैर काम करवाए फर्जी डिमांड जनरेट कर करोड़ों का भुगतान कर दिया। इस मामले में दस लोगों के खिलाफ बीती रात एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बैतूल एसपी ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम रवाना, मुख्य आरोपी का वाहन और मोबाइल पुलिस को मिला।
राजेंंद्र परिहार है मास्टर माइंड
पिछले चार साल से चल रही इस गड़बड़ी को बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने पकड़ा। अधिकारियों ने निरीक्षण में पाया कि पीएमएफएस पोर्टल पर राजेंद्र परिहार जो कि ब्लॉक कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन भी हैं ने खुद के नाम से वेंडर और अन्य वेंडर बनाए जिनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के कार्य ही नहीं किए गए हैं। उनको गलत तरीके से भुगतान किया गया हैं। आरोपी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में स्वयं डिमांड जनरेट कर सह आरोपियों की मदद से भुगतान किया जा रहा था। चिचोली एवं भीमपुर ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटर जिन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के डिजिटल सिग्नेचर संभालने के लिए अधिकृत किया गया था, अनियमितता में उनकी भूमिका भी पाई गई।
आरोपियों के खिलाफ की एफआईआर
जांच के लिए कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया। जिसमें जिला कोषालय अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी ने प्रकरण की जांच की। जिसके बाद बीती रात जिला पंचायत की लेखा अधिकारी इंदिरा महतो की रिपोर्ट पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है। जिसमें अप क्र. 163/25 के तहत धारा-420,409,34 बीएनएस का मामला दर्ज किया गया है। जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है उनमें राजेंद्र परिहार ब्लाक समन्वयक अधिकारी जनपद पंचायत चिचोली एवं भीमपुर थाना चिचोली, सुरकेश कहार कंप्यूटर ऑपरेटर चिचोली थाना चिचोली, सुमित सोनी कंप्यूटर ऑपरेटर भीमपुर थाना चिचोली, आशीष कंस्ट्रक्शन चिचोली थाना चिचोली, बीरबल रावत चिचोली थाना चिचोली, जमदू अहके चिचोली थाना चिचोली, मैक ऑटो इंडिया नई दिल्ली, मकीना एसोसिएट इंदौर, सपना इवने चिचोली थाना चिचोली, शिवलु इवने चिचोली थाना चिचोली, शपिंग भंडार इंदौर, सोनू शिवनकर चिचोली शामिल है। आरोप है कि इन लोगों ने नवंबर 2021 के 05 मार्च 25 तक सरकारी रुपयों का गबन किया।
ऐसे होता था कागजों में खेल
स्वच्छ भारत मिशन में भीमपुर और चिचोली जनपद में 13 करोड़ 21 लाख 71 हजार रुपए की आर्थिक अनियमितता सामने आई है। स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कार्डिनेटर ने बिना कार्य किए स्वच्छता हितग्राहियों और इंदौर की दो फर्म मकीना एसोसिएट और का भुगतान किया। चिचोली जनपद पंचायत में 9 करोड़ 13 लाख 36 हजार 700 और भीमपुर जनपद पंचायत में 4 करोड़ 8 लाख 34 हजार रुपए का गबन होने का खुलासा हुआ है। यह राशि ग्रे वाटर मैनेजमेंट सिस्टम, शोक पिट निर्माध, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नाडेप, लिच पीट के अलावा सार्वजनिक और व्यक्तिगत शौचालयों के नाम पर निकाली गई। जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया गया।
सीईओ की डिवाइस से किया भुगतान
जनपद पंचायत के सीईओ की डिवाइस से ब्लॉक कार्डिनेटर राजेंद्र परिहार ने यह भुगतान किया। इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर की भी भूमिका सामने आई है। इस घोटाले में भीमपुर जनपद पंचायत में मकीना एसोसिएट को 9 बार वेंडर बनाया। राजेंद्र परिहार को तीन बार और शॉपिंग भंडार को चार बार वेंडर बनाकर 4 करोड़ 8 लाख 34 हजार रुपए का भुगतान किया गया। इस जनपद पंचायत में मकीना एसोसिएट और शापिंग भंडार को सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए 2023 में सबसे अधिक राशि डाली गई। वहीं राजेंद्र परिहार के नाम पर इन्फर्मेशन एजुकेशन और कम्युनिकेशन के लिए राशि का भुगतान किया गया है।
एसआईटी कर रही जांच
बैतूल एसपी निश्चल एन. झारिया ने बताया कि स्वच्छता मिशन में किए गए घोटाले को लेकर चिचोली थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें चार पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग स्थानों पर पहुंची है। मुख्य आरोपी का वाहन मिला है जिसे वह छोड़कर भाग गया है। इसके अलावा लोकेशन ट्रेस न हो इसलिए उसने अपना मोबाइल भी कही छोड़ दिया है वह भी पुलिस को मिल गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी।
Leave a comment