एसडीएम लगातार कर रहे हैं पेट्रोल पंपों की जांच
Seal:बैतूल। बारिश के चलते पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा सुरक्षा के मानक स्तरों का पालन नहीं किया जाता है जिसके चलते बारिश का पानी टैंक में पहुंचकर पेट्रोल में मिल जाता है। यही पेट्रोल जब वाहनों में डाला जाता है तो वाहन जहां खराब होते हैं वहीं वाहनों संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के चलते कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर सघन रूप से पेट्रोल पंपों की जांच की जा रही है। भैंसदेही एसडीएम ने जांच के दौरान टैंक में पानी होने पर एक पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।
झल्लार का पेट्रोल पंप किया सील
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार तथा एसडीएम भैंसदेही शैलेंद्र हनोतिया के नेतृत्व में जिले में पेट्रोल पंपों की सतत जांच की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील भैंसदेही अंतर्गत ग्राम झल्लार में संचालित रुद्राणी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप की जांच की गई।
टैंक में मिला पानी
जांच टीम में तहसीलदार श्री भगवान दास कुमरे एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री धर्मदास शामिल रहे। जांच के दौरान पंप के भूमिगत पेट्रोल एवं डीजल टैंकों में पानी की मात्रा (वाटर लेवल) पाए जाने की पुष्टि हुई, जो कि ईंधन की गुणवत्ता एवं उपभोक्ताओं के हितों के लिए गंभीर मामला है। जांच दल ने तत्काल प्रभाव से पंप की बिक्री पर रोक लगाते हुए विधिसम्मत कार्रवाई कर पंप को सील कर दिया है। प्रशासन द्वारा आगे की जांच जारी है और अन्य पंपों की भी क्रमबद्ध जांच की जा रही है।
Leave a comment