Sunday , 13 July 2025
Home Uncategorized Seized: वन विभाग ने जब्त किया 243 किलो जंगली सुअर का मांस
Uncategorized

Seized: वन विभाग ने जब्त किया 243 किलो जंगली सुअर का मांस

वन विभाग ने जब्त किया 243 किलो

आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Seized: भैंसदेही। जिले में वन विभाग ओर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 243 किलो जंगली सुअर का मांस बरामद किया है। इस मामले में अंतरर्राज्यीय शिकारियों और मांस तस्करों के नेटवर्क का खुलासा हुआ है। कार्रवाई के दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चार मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई 17-18 फरवरी की दरमियानी रात वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टी. आर. और उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पूजा नागले के मार्गदर्शन में की गई। भैंसदेही, मुलताई और सावलमेंढ़ा परिक्षेत्र में संयुक्त टीम गठित कर सघन गश्ती अभियान चलाया गया। इस दौरान गुडग़ांव चौपाटी के पास अवैध गतिविधियों में संलिप्त परतवाड़ा महाराष्ट्र के विशाल और कैलाश को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि खरीदार मिथुन निवासी चोपना, बैतूल ने मांस खरीदा और चला गया। इसके बाद टीम ने पिपरिया गांव के पास मिथुन मंडल को दो बड़े जूट बैग के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए पकड़ा। एक अन्य कार्रवाई में परतवाड़ा महाराष्ट्र के झनकलाल और किसन को गुडग़ांव-भैंसदेही रोड पर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो जूट बैग में जंगली सूअर का मांस मिला। पूछताछ में सप्लायर मुकेश जनवारे का नाम सामने आया। मुकेश जनवारे और सुमित पचेल गुडग़ांव की ओर आ रहे थे, तभी जनोना बैरियर पर टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की। मुकेश जनवारे अपना मोबाइल छोडक़र भाग निकला, लेकिन सुमित पचेल को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूरे अभियान में कुल 243 किलो जंगली सूअर का मांस बरामद किया गया। आरोपियों के बयान सहायक वन संरक्षक के समक्ष दर्ज किए गए और उन्हें भैंसदेही न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी और प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी भैंसदेही नीरज निश्चल के नेतृत्व में वनमंडल दक्षिण बैतूल और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने हिस्सा लिया। इसमें उपवनमंडलाधिकारी मुलताई संजय साल्वे, उपवनमंडलाधिकारी भैंसदेही देवानंद पाण्डेय, परिक्षेत्र अधिकारी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व निशांत जैन, वन परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई नितिन पंवार, वन परिक्षेत्र अधिकारी सांवलमेंढा मानसिंह परते और अन्य वन अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Dirt: गंदगी से सराबोर हुआ अस्पताल परिसर

संक्रमण काल में सफाई नहीं होने से फैल सकती है बीमारी Dirt:...

Demand: प्लेन क्रैश : 11A सीट पर बैठे अकेले बचे यात्री – अब इस सीट की डिमांड आसमान पर

Demand: अहमदाबाद | 12 जून 2025 को हुआ एयर इंडिया विमान हादसा,...

Meditation: सिर्फ 10 मिनट का मेडिटेशन भी बदल सकता है आपकी ज़िंदगी, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Meditation: भोपाल | व्यस्त जीवनशैली, बढ़ता तनाव और डिजिटल दुनिया की भागदौड़...