Serial killer: सागर। फिल्म KGF से प्रभावित होकर चौकीदारों की हत्याएं करने वाले सीरियल किलर शिवप्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे को सागर की विशेष अपर सत्र न्यायाधीश प्रशांत सक्सेना की कोर्ट ने एक और मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी को इससे पहले तीन अन्य हत्याओं में भी उम्रकैद की सजा हो चुकी है।
सोते समय फावड़ा मारकर की थी हत्या
मामला अगस्त 2022 का है, जब आरोपी ने सागर में चौकीदार मंगल अहिरवार को सोते समय फावड़ा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अभियोजन पक्ष ने अदालत से मृत्युदंड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद और अर्थदंड से दंडित किया।
सागर और भोपाल में दी थीं दहशतनाक वारदातें
शिवप्रसाद धुर्वे ने 2022 में सागर जिले में रात के समय तीन चौकीदारों की हत्या और एक पर जानलेवा हमला किया था। सागर से भागकर वह भोपाल पहुंचा, जहां उसने मार्बल फैक्ट्री के चौकीदार की भी हत्या कर दी। इन तीन मामलों में उसे पहले ही अदालतें उम्रकैद की सजा सुना चुकी हैं।
KGF के रॉकी से था प्रभावित
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया था कि वह फिल्म KGF के किरदार रॉकी से प्रभावित था और जल्दी नाम, शोहरत व पैसा कमाने के लिए सुरक्षागार्डों की हत्याएं कर रहा था। उसका इरादा आगे चलकर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने का भी था। गरीब परिवार से आने वाला शिवप्रसाद घर छोड़कर गोवा और मुंबई जैसे शहरों में भी काम कर चुका था।
साभार…
Leave a comment