Monday , 28 April 2025
Home Uncategorized Shift: अप्रैल 2025: नए महीने के साथ आईं कई अहम बदलाव
Uncategorized

Shift: अप्रैल 2025: नए महीने के साथ आईं कई अहम बदलाव

अप्रैल 2025: नए महीने के साथ आईं

Shift: नई दिल्ली: अप्रैल 2025 की शुरुआत के साथ कई नए नियम और नीतिगत बदलाव लागू हो गए हैं, जो आम जनता से लेकर कारोबारियों तक को प्रभावित करेंगे। इनमें इनकम टैक्स छूट, गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, वाहन कीमतों में वृद्धि और बैंकिंग नियमों में संशोधन शामिल हैं। आइए जानते हैं इन प्रमुख बदलावों के बारे में:

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता, घरेलू सिलेंडर की कीमत बरकरार

19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। दिल्ली में यह ₹41 घटकर ₹1762 हो गया है, जबकि कोलकाता में ₹44.50 कम होकर ₹1868.50 का हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत ₹42 कम होकर ₹1713.50 हो गई है। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

2. न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री

सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर दिया है। नौकरीपेशा लोगों को 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का अतिरिक्त लाभ मिलेगा, जिससे यह छूट 12.75 लाख रुपये तक हो जाएगी। पुरानी टैक्स व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

3. ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ स्कीम बंद

महिलाओं के लिए विशेष निवेश योजना ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट’ (MSSC) को बंद कर दिया गया है। यह योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध थी, जिसमें 7.5% वार्षिक ब्याज मिलता था।

4. चारपहिया वाहन हुए महंगे

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा कार्स ने अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा दी हैं। मारुति सुजुकी की गाड़ियां 4% तक महंगी हो गई हैं, हालांकि वृद्धि अलग-अलग मॉडल पर निर्भर करेगी।

5. इनएक्टिव मोबाइल नंबरों पर UPI सेवा बंद

अगर बैंक से लिंक्ड आपका मोबाइल नंबर लंबे समय से निष्क्रिय है, तो UPI सेवा इस नंबर पर काम नहीं करेगी। ऐसे नंबरों को UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा।

6. वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज से आय पर दोगुनी छूट

वरिष्ठ नागरिकों को बैंक और पोस्ट ऑफिस के ब्याज से होने वाली कमाई पर कर छूट को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।

7. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) शुरू

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारी अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का लाभ ले सकते हैं। इसके तहत 25 साल की सेवा वाले कर्मचारियों को उनके अंतिम 12 महीनों के औसत वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा। न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपये प्रति माह होगी।

8. यूलिप पर कैपिटल गेन टैक्स लागू

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) का सालाना प्रीमियम यदि 2.5 लाख रुपये से अधिक है, तो इसे कैपिटल एसेट माना जाएगा और इस पर कैपिटल गेन टैक्स लागू होगा। 12 महीने से अधिक अवधि के लिए रखे गए यूलिप पर 12.5% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा, जबकि 12 महीने से कम समय के लिए 20% शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा।

9. बैंकिंग नियमों में बदलाव

SBI, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक समेत कुछ बैंकों ने मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब यह बैलेंस खाते के स्थान (शहरी, अर्ध-शहरी या ग्रामीण) के आधार पर तय होगा। न्यूनतम बैलेंस से कम होने पर जुर्माना भी लग सकता है।

10. हवाई सफर हो सकता है सस्ता

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 6,064.1 रुपये प्रति किलोलीटर तक की कटौती की गई है। इससे हवाई यात्रा के किराए में कमी आ सकती है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। दिल्ली में पेट्रोल ₹94.72 प्रति लीटर और डीजल ₹87.62 प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि मुंबई में पेट्रोल ₹103.44 और डीजल ₹89.97 प्रति लीटर बिक रहा है।

अप्रैल 2025 में लागू हुए ये बदलाव आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर वित्तीय योजनाओं तक पर असर डालेंगे। कुछ मामलों में राहत दी गई है, तो कुछ नियम सख्त हुए हैं। इन परिवर्तनों का व्यापक प्रभाव आने वाले महीनों में देखने को मिलेगा।

साभार….

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Alert: पहलगाम हमले के बाद भारत ने 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स बैन किए, BBC को चेतावनी

Alert: नई दिल्ली — पहलगाम आतंकी हमले की भ्रामक रिपोर्टिंग को लेकर...

Betul news: 49 हजार का चेक लेने भटक रही नवविवाहिताएं

विवाह के तीन बाद भी नहीं दिया चेक Betul news: आमला/पंकज अग्रवाल।...

Raid: उपायुक्त सहित शराब ठेकेदारों के ठिकानों पर ईडी ने दी दबिश

मामला आबकारी विभाग में फर्जी एफडी से जुड़ा होने का Raid: भोपाल(ई-न्यूज)।...

Target: फरहान और साहिल करते थे हिन्दु लड़कियों को टारगेट

डांस क्लास के बहाने लड़कियों को लेते थे झांसे मेंमां और भाई...