जनरल रिजर्वेशन टिकट पर भी जरूरी होगा आधार वेरिफिकेशन
Shift: नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकट कालाबाजारी रोकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। 1 अक्तूबर से जनरल रिजर्वेशन (सामान्य आरक्षण) टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट में ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि यह नियम आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर लागू होगा। तत्काल टिकट की तरह ही जनरल टिकटों की शुरुआती बुकिंग अब केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे।
बदलाव से क्या होगा फायदा?
- फर्जी आईडी और बॉट्स से टिकट बुकिंग पर रोक लगेगी।
- एजेंट्स की कालाबाजारी पर लगाम कसेगी।
- आम यात्रियों को टिकट जल्दी और कन्फर्म मिलने की संभावना बढ़ेगी।
किन पर लागू होगा नया नियम?
- यदि आपका आईआरसीटीसी अकाउंट पहले से आधार से लिंक है, तो टिकट बुकिंग आसान होगी।
- रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों पर पुराना शेड्यूल ही लागू रहेगा।
- रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों के लिए पहले दिन टिकट बुकिंग पर 10 मिनट की पाबंदी पहले की तरह जारी रहेगी।
- साभार…
Leave a comment