NH-44 पर जगह-जगह रुककर कर रहे श्रद्धालु पूजा
Shivalinga: सिवनी। तमिलनाडु के चेन्नई से बिहार के चंपारण ले जाया जा रहा विशालकाय शिवलिंग इन दिनों लोगों के आकर्षण और आस्था का केंद्र बना हुआ है। यह शिवलिंग फिलहाल जबलपुर से नागपुर के रास्ते NH-44 से गुजर रहा है, जहां इसके दर्शन और पूजा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
1.80 लाख किलो वजनी, 30 फीट ऊंचा शिवलिंग
इस शिवलिंग का वजन करीब 1 लाख 80 हजार किलो है और इसकी ऊंचाई 30 फीट है। इसे ले जाने के लिए 110 चक्कों वाले विशेष ट्रेलर का उपयोग किया जा रहा है। ट्रेलर के चालक अरुण कुमार ने बताया कि वे 23 दिन पहले चेन्नई से रवाना हुए थे और करीब 20 दिन बाद बिहार के चंपारण पहुंचने की उम्मीद है।
विराट रामायण मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा
इस शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में की जाएगी। यह मंदिर जानकीनगर के कैथवलिया गांव में बन रहा है। मंदिर का निर्माण महावीर मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा कराया जा रहा है।
भव्य मंदिर की खासियत
निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर का आकार भी बेहद विशाल है—
- मंदिर की लंबाई: 1080 फीट
- चौड़ाई: 540 फीट
- कुल 18 शिखर और 22 अन्य मंदिर
- मुख्य शिखर की ऊंचाई: 270 फीट
एक ही पत्थर से तराशा गया शिवलिंग
यह 30 फीट ऊंचा शिवलिंग एक ही पत्थर को तराश कर तैयार किया गया है। इसे विनायक वेंकटरमण की कंपनी ने लगभग 10 वर्षों की अथक मेहनत से बनाया है। इसकी लागत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
तमिलनाडु के महाबलीपुरम के पट्टीकाडु गांव में इसे प्रसिद्ध वास्तुकार लोकनाथ की देखरेख में तैयार किया गया। शिवलिंग की सबसे खास बात यह है कि इस पर छोटे-छोटे 1008 शिवलिंग भी उकेरे गए हैं, जो इसे और भी अद्भुत बनाते हैं।
रास्ते में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
जहां-जहां से यह विशालकाय शिवलिंग गुजर रहा है, वहां श्रद्धालु फूल-मालाएं चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कई स्थानों पर लोग इसे देखने के लिए घंटों इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
साभार…
Leave a comment