लव जिहाद में अब एमडी ड्रग कनेक्शन, मोबाइल में मिलें आपत्तिजनक वीडियो
Smuggling: भोपाल(ई-न्यूज)। क्राइम ब्रांच ने चाचा-भतीजा शफीक अहमद और यासीन अहमद को ड्रग की तस्करी के आरोप पर गिरफ्तार किया है। शहर के मशहूर मछली कारोबारी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शफीक अहमद के बेटे यासीन अहमद और भाई शाहवर अहमद को पर एमडी ड्रग्स की तस्करी का आरोप है। उनके पास से ड्रग्स और पिस्टल बरामद हुई है। यासीन के मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इनमें युवतियों के शारीरिक शोषण और हथियारों के दृश्य हैं।
यह भी हैं आरोप
शक है कि वह युवतियों को एमडी ड्रग्स की लत लगाकर उनका शोषण करता था। क्राइम ब्रांच इन युवतियों की तलाश कर रही है। यासीन के दूसरे चाचा शारिक मछली का नाम निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म, लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के आरोपी फरहान खान की मदद करने वालों में आया था। लव जिहाद के मामले में पहले शारिक मछली के करीबी मोहित बघेल का क्लब 90 तोड़ा था। 5 दिन पहले क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को एमडी ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पकड़ा था। गिरफ्तार आरोपी हैं- बुधवारा निवासी सैफुद्दीन और बाग फरहत अफ्जा निवासी आशू उर्फ शाहरुख खान। इनके पास से 15.14 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी। दोनों से पूछताछ में सनब्बर खान का नाम सामने आया, जो इनको ड्रग्स सप्लाई करता था।
ड्रग्स किया था बरामद
सैफुद्दीन करता है एमडी की सप्लाई, फरवरी में दो को किया था गिरफ्तार.. क्राइम ब्रांच ने इसी साल फरवरी माह में बुधवारा, तलैया निवासी समीर उद्दीन और सोहेल खान को आहाता रुस्तम खां श्यामला हिल्स से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14.01 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की थी। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया था कि ड्रग्स सैफुद्दीन से खरीदना बताया था। तब से ही सैफुद्दीन की तलाश थी। उस पर पांच हजार का ईनाम घोषित था। क्राइम ब्रांच ने यासीन के पास से 1.05 ग्राम एमडी ड्रग और पिस्टल जब्त की है। शाहवर लेक पर्ल स्प्रिंग कॉलोनी, अब्बास नगर में रहता है। जब पुलिस उसे पकडऩे पहुंची, तो उसने अपनी स्कार्पियो पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से 2.052 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है। दोनों को 26 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है। साभार…
                                                                                                                                
				            
				            
				            
				            
                                        
                                        
				            
				            
				            
				            
			        
			        
			        
			        
Leave a comment