Tuesday , 5 August 2025
Home Uncategorized Statement: बिना संस्कार के बच्चे ‘सोनम’ बन जाते हैं: मंत्री विजयवर्गीय का तीखा बयान, बोले- इंदौर को कलंकित कर दिया
Uncategorized

Statement: बिना संस्कार के बच्चे ‘सोनम’ बन जाते हैं: मंत्री विजयवर्गीय का तीखा बयान, बोले- इंदौर को कलंकित कर दिया

बिना संस्कार के बच्चे 'सोनम' बन जाते

Statement: इंदौर। राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम को लेकर मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को कहा—”बच्चों को पढ़ाना-लिखाना ठीक है, लेकिन संस्कार देना सबसे जरूरी है। बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं। सोनम के कृत्य ने इंदौर को कलंकित कर दिया है। अब भोपाल जैसे शहरों में भी लोग मुझसे इस घटना के बारे में सवाल पूछते हैं।”


“बात करने में भी शर्म आती है”

विजयवर्गीय ने कहा, “मैं इस विषय पर बात करने से कतराता हूं। जब लोग सवाल करते हैं, तो कहता हूं—मुझे इस पर बात नहीं करनी। ऐसी घटना पर बोलते भी शर्म आती है। यह हमारे समाज के लिए चिंतन का विषय है कि हम अपने बच्चों को क्या संस्कार दे रहे हैं।”


“जिस महिला में ममता न हो, वह पूतना होती है”

मंत्री विजयवर्गीय इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र में ₹8 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कनकेश्वरी देवी के एक प्रवचन का हवाला देते हुए कहा, “अगर किसी महिला में ममता, शर्म और प्रेम नहीं है, तो वह ‘महिला’ नहीं रह जाती, वह ‘पूतना’ बन जाती है। ऐसे बच्चे जो ममता और करुणा से विहीन हैं, वे दैत्य बन जाते हैं।”


“नशा और संस्कारहीनता का परिणाम है यह हत्या”

उन्होंने कहा, “सोनम के साथ पकड़े गए युवक नशा करते थे। उसी नशे में उन्होंने यह जघन्य अपराध किया। अब सब पछता रहे हैं, लेकिन बहुत देर हो चुकी है। इसलिए बचपन से बच्चों को नशे से दूर रखना और अच्छे संस्कार देना सबसे ज़रूरी है।”


“महिलाएं सामने आएं, नशा बेचने वालों की करें शिकायत”

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से मंत्री ने आग्रह किया—“अगर आपके इलाके में कोई नशा बेचता है या करता है, तो हमें तुरंत बताएं। हम सख्त कार्रवाई करेंगे। नशा सिर्फ व्यक्ति को नहीं, समाज को भी खोखला कर रहा है।”


“ड्रग माफिया के तार राजस्थान से जुड़े हैं”

उन्होंने पिछले वर्ष 15 अक्टूबर 2024 को दिए अपने बयान को दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा था—”इंदौर में ड्रग्स तस्करी के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ से जुड़े हैं। इस कारोबार के पीछे कौन लोग हैं, उनके नाम भी मेरे पास हैं। चोर को पकड़ लिया गया है, लेकिन चोर की ‘मां’ तक अभी पुलिस नहीं पहुंची। एमपी को बचाना है तो जड़ तक कार्रवाई जरूरी है।”


मुख्यमंत्री भी हुए थे शामिल

विजयवर्गीय ने बताया कि उस समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने साफ कहा कि अब वक्त आ गया है कि ड्रग्स माफिया को पहचानकर सलाखों के पीछे डाला जाए।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Investment: बाजार का समय तय करने से बेहतर है दीर्घकालिक निवेश: जयराम श्रीधरन

Investment: मुंबई— निवेश की दुनिया में अक्सर यह देखा गया है कि...

Tariff: अमेरिका में ट्रंप के टैरिफ से भारतीय निर्यात को भारी झटका

2026 तक 30% गिरावट की आशंका Tariff: नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व...

Vastu defects: सिर्फ मान्यता नहीं, घर की ऊर्जा का विज्ञान!

Vastu defects: नई दिल्ली | क्या आपके घर में लगातार तनाव, बीमारियां...

Arrested: पत्नी की नृशंस हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

Arrested: बैतूल। पत्नी को बेटी को सामने मौत के घाट उतारने वाले...