ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में हुए सफल
Success: बैतूल। अधिवक्ताओं के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए होने वाली ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के परिणाम घोषित हुए हैं जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य सफल हुए हैं। इस परीक्षा में विक्रम सिंह उइके, प्रिया उइके और हिमांशु सरियाम को सफलता मिली है। विक्रम सिंह उइके सेवानिवृत्त अधीक्षिका श्रीमती लक्ष्मी उइके के पुत्र हैं और इनके भाई पुष्पराज सिंह उइके और बहू श्रीमती रूपाली राज उइके प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट हैं। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी राजेंद्र उइके और शिक्षिका श्रीमती पुष्पा उइके की सुपुत्री प्रिया उइके इसके अलावा शिक्षक मुकेश सरियाम और शिक्षिका श्रीमती रेखा सरियाम के पुत्र हिमांशु सरियाम ने इस कठिन परीक्षा को पास कर अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन में सफलता हासिल की है। इस एग्जाम को पास करने वाले ये तीनों सदस्य देश की किसी भी अदालत में प्रैक्टिस कर सकते हैं। तीनों की सफलता पर परिजनों, शुभचिंतकों और स्वजातीय बंधुओं ने बधाई दी है।
Leave a comment