Summit: भोपाल – मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के जरिए नवीकरणीय ऊर्जा, न्यूक्लियर और थर्मल एनर्जी के क्षेत्र में बड़े निवेश हो रहे हैं।
ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की बड़ी सौगात
🔹 न्यूक्लियर एनर्जी:
✔️ 600 मेगावॉट क्षमता की 7 यूनिट लगेंगी
✔️ 80,000 करोड़ रुपए का निवेश
🔹 थर्मल एनर्जी:
✔️ 600 मेगावॉट क्षमता की 2 यूनिट स्थापित होगी
🔹 निवेश में मुख्य कंपनियां:
✔️ NTPC ग्रीन – 2 ग्रीनफील्ड न्यूक्लियर पावर प्लांट
✔️ रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC) – 21,000 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट
✔️ पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) – 26,800 करोड़ रुपए का निवेश
✔️ NTPC ग्रीन – 1.2 लाख करोड़ रुपए से 20 गीगावॉट पावर जनरेशन
इसके अलावा, अडानी पावर और हैदराबाद के मेधा इंजीनियरिंग ग्रुप पहले ही प्रदेश में ट्रांसमिशन सेक्टर में 3,000 करोड़ से अधिक निवेश कर चुके हैं।
भव्य स्वागत की तैयारियां
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि GIS सिर्फ सरकारी आयोजन नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की भागीदारी इसमें शामिल होगी।
🔹 मानव संग्रहालय और कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण
🔹 5-स्टार लेवल टेंट सिटी का उद्घाटन (108 रूम वाली टेंट सिटी, निवेशकों के लिए)
🔹 मप्र स्पेशल फूड मेन्यू (मालवा, बुंदेलखंड, बघेलखंड और निमाड़ के पारंपरिक व्यंजन)
टेक्सटाइल एक्सपो और ऑटो एक्सपो का आकर्षण
🔹 टेक्सटाइल एक्सपो:
✔️ चंदेरी-महेश्वर की हथकरघा साड़ियां
✔️ वर्धमान-ट्राइडेंट जैसी कंपनियां अपनी आधुनिक टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी प्रदर्शित करेंगी
🔹 ऑटो एक्सपो:
✔️ सुपर लग्जरी कारें: BMW कन्वर्टिबल, पोर्शे, फोर्ड मस्टंग, लेंम्बॉर्गिनी ह्युरकन, मर्सिडीज GLC 43
✔️ सुपर बाइक्स: हार्ले डैविडसन, डुकाटी, कावासाकी
✔️ डिफेंस व्हीकल्स: लैंड माइन प्रोटेक्टेड ट्रक, लाइट बुलेट प्रूफ वाहन
➡️ GIS के जरिए मध्यप्रदेश को ऊर्जा, टेक्सटाइल और ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई ऊंचाइयां मिलेंगी, जिससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।
source internet… साभार….
Leave a comment