Syrup case: भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि छिंदवाड़ा में विषाक्त कफ सीरप से बीमार हुए बच्चों के इलाज का खर्च, सरकार की घोषणा के बावजूद अब तक नहीं उठाया गया है। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है।
कमल नाथ ने पत्र में लिखा, “मेरे संज्ञान में आया है कि जिला प्रशासन ने इस विषय पर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है, लेकिन अब तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। जिन अस्पतालों में बच्चों का इलाज हुआ, वे अब पीड़ित परिवारों से बकाया बिल की मांग कर रहे हैं। यह अत्यंत मानवीय विषय है, इसलिए उपचार खर्च की राशि तत्काल प्रदान की जाए।”
उन्होंने अपने पत्र की प्रति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भी साझा की है।
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा, पांढुर्ना और बैतूल जिलों में विषाक्त कफ सीरप के सेवन से 26 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकांश बच्चों का उपचार नागपुर के निजी अस्पतालों में हुआ था।
इस घटना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से आर्थिक सहायता और जवाबदेही तय करने की मांग कर रहा है, जबकि सरकार ने पहले ही जांच और राहत उपायों की घोषणा की थी।
साभार…
Leave a comment