घर में खड़ी कार का कट रहा टोल टैक्स
Toll tax: बैतूल। नेशनल हाईवे पर मिलानपुर में स्थित टोल टैक्स कार संचालकों को लूटने का काम कर रहा है। दरअसल यह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि घर में खड़ी कार का भी फास्ट ट्रैग कट रहा है। ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि टोल से कितने कार संचालकों को चूना लगाया जा रहा है।
जिले होकर भोपाल जाने वाली एनएच की हालत कैसी है यह किसी से भी छिपी नहीं है। बरेठा घाट में तो और भी अधिक हालात बद से बदार हो जाते हैं। लेकिन आपको जानकार बहुत ताज्जुब होगा कि एनएचएआई से भले ही सडक़ों की मरमत करना तो दूर गड्ढे तक नहीं भरा रहे हैं उसके टोल का सिस्टम इतना अधिक हाईटेक हो गया है कि कार घर में खड़ी है लेकिन टोल टैक्स कट रहा है। जी-हाँ यह सौ फीसद सत्य है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि सोमवार को वह शहर की सीमा से कहीं बाहर निकले ही नहीं लेकिन 2:11 बजे उनके मोबाइल पर मिलानपुर टोल का मैसेज आया और फास्ट ट्रेग से 105 रुपए कट गए। उन्होंने बताया कि बकायदा मैसेज में उनकी कार का नं. एमपी 48 सी 7255 का भी उल्लेख किया गया है। एनएचएआई और टोल संचालन करने वाले किस तरह से आम नागरिकों को लूट रहे हैं यह इसका ताजा उदाहरण है। अगर इसी तरह से लोगों को लूटने का धंधा चलते रहा तो निश्चित रूप से हर्रा लगे और ना ही फिटकरी रंग चोखा की कहावत पर एनएचएआई अपना खजाना भरने में लगी हुई है।
श्री जैन सहित अन्य वाहन संचालकों ने जिला कलेटर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन से इस तरह से हो रही अवैध वसूली को सायबर क्राइम की श्रेणी में रखते हुए टोल संचालकों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ताकि भविष्य में वह और किसी भी कार संचालक को लूटने से बाज आ सके। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मिलानपुर टोल से इस तरह से लोगों के रुपए काटे जा चुके हैं लेकिन कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है।
Leave a comment