Wednesday , 12 February 2025
Home Business Compact Suv – ये नई और सस्ती कॉम्पेक्ट एसयूवी को खरीदने में ग्राहकों की मची होड़
Businessदेश

Compact Suv – ये नई और सस्ती कॉम्पेक्ट एसयूवी को खरीदने में ग्राहकों की मची होड़

Compact Suvइस नई और सबसे सस्ती एसयूवी को खरीदने के लिए शोरूम में ग्राहकों की काफी होड़ मची हुई है। और इस कॉम्पेक्ट एसयूवी की इतनी मांग बड़ गई है और दिन ब दिन ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है।

इस गाड़ी की बिक्री इतनी ज्यादा बड़ गई है कि इस गाड़ी ने मारूति ब्रेजा और मारूति की अन्य कारों को भी पछाड़ दिया है। इस बेस्ट बिक्री एसयूवी भारत में एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी से लेकर मध्यम आकार की इस एसयूवी को ग्राहको द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। वैसें इस सेगमेंट में की शुरूआत फोर्ड इकों स्पोर्टस् से हुई थी। ऐसी 10 एसयूवी मॉडल हैं जिसकी सबसे ज्यादा बिक्री हो रही हैं। लेकिन एक कॉम्पैक्ट एसयूवी ऐसी भी है जिसके पीछे ग्राहक हाथ धो कर पीछे पड़े है…।

नेक्सॉन बनी बेस्ट बिक्री वाली कार | Compact Suv

टाटा नेक्सॉन की तेजी से बड़ती डिमांड पर ग्राहको द्वारा इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी से लेकर मिड साइज एसयूवी को ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जा रहा हैं। वैसे इस सेगमेंट में की शुरुआत फोर्ड इको स्पोर्ट्स से हुई थी।

जिसके बाद अब इस सैग्मेंट की को मारुति सुजुकी ने ब्रेजा में लॉन्च किया और अब धीरे – धीरे अन्य कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतरने लगी। इस समय बाजार में आपको मारूति सुजुकी, हुंडई, स्कोडा, टाटा मोटर्स, वोक्सवैगन, निसान और रेनो जैसे ब्रांड्स की एसयूवी काफी पसंद की जा रही हैं…

विस्तार से बात करें तो पिछले महीने टाटा नेक्सॉन की 15002 यूनिट्स की बिक्री हुई, और यह पहले नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल हुई है। लगातार नेक्सॉन ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना के रखी है।

ग्राहक इस गाड़ी को इसलिए ज्याद खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि सेफ्टी के मामले में यह काफी स्ट्रोंग हैं और इसे 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। मारूति सुजुकी ब्रेजा की 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनिया है। इसके अलावा 10,934 यूनिट्स बिकी के साथ टाटा पंच तीसरे नंबर पर रही है।

5 स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ आती है टाटा की नेक्सॉन

5 स्टार सुरक्षा रेटिंग की वजह से टाटा मोटर्स की नेक्सॉन को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, हालाकि ग्राहको द्वारा इसका डिजाइन बहुत ज्यादा पसंद नहीं करता। टाटा मोटर्स नेक्सॉन के इस नए रूप को अब जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।

अब कंपनी इसमें कई नए बदलाव लेकर आ रही है। | Compact Suv

रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। नेक्सॉन के इस नए रूप को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि गाड़ी के डिजाइन में तो नयापन देखने को तो मिलेगा ही साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें नया इंजन मिलेगा वो पहले से बेहतर माइलेज देगा।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

NHAI news:विधायक के साथ वाहन मालिकों ने भी किया टोल का विरोध

कुंडी टोल प्लाजा को लेकर नागरिकों में पनपने लगा है आक्रोश बैतूलवाणी...

Cancer day:मोबाइल का कम सेकम उपयोग करें: नेहा गर्ग

कैंसर डे पर संजीवनी स्कूल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम बैतूल। वर्तमान में...

NHAI news:कुंडी टोल प्लाजा को लेकर आमजन में आक्रोश

विधायक के समर्थन में उतरे लोग, बोले: अभी शुरू ना हो टोल...