Top 5 Richest Man Of MP: भोपाल(ई-न्यूज)। मध्यप्रदेश के टॉप फाइव में विनोद अग्रवाल का नाम आता है। वह मध्यप्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। भारत का दिल कहा जाना वाला मध्य प्रदेश अब सिर्फ विकास के पथ पर नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी देश के बड़े राज्यों में गिना जाने लगा है. लेकिन इस तरक्की की दौड़ में सबसे आगे कौन है? कौन है वो शख्स जिसके पास एमपी में सबसे ज्यादा दौलत है। इन पांच नामों से साफ है कि मध्य प्रदेश अब केवल खेती या खनन के लिए नहीं, बल्कि बड़े कारोबारों और उद्यमियों की धरती के रूप में भी उभर रहा है। खास बात यह है कि इनमें से ज्यादातर कारोबारी इंदौर और भोपाल जैसे शहरों से आते हैं, जो प्रदेश के आर्थिक इंजन बनते जा रहे हैं।
कोल व्यापारी है विनोद अग्रवाल

मध्य प्रदेश की जमीन पर अब बड़े-बड़े कारोबारियों की चमक दिखने लगी है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, एमपी के सबसे अमीर शख्स हैं विनोद अग्रवाल। विनोद अग्रवाल अग्रवाल कोल कंपनी के मालिक हैं और कोयले के धंधे से उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। इंदौर के रहने वाले विनोद की कुल संपत्ति लगभग 7,100 करोड़ रुपये है। यानी एमपी की कमाई की रेस में वो सबसे आगे हैं।
दूसरे स्थान पर है दिलीप सूर्यवंशी

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं दिलीप बिल्डकॉन के फाउंडर दिलीप सूर्यवंशी। भोपाल में रहने वाले दिलीप की संपत्ति करीब 3,800 करोड़ रुपये है। वो दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी हैं और पिछले 44 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। 1987 में उन्होंने कंपनी की शुरुआत की थी, जो अब देश की बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में गिनी जाती है।
तीसरे नंबर पर है श्यामसुंदर मूंदड़ा

तीसरे पायदान पर हैं श्यामसुंदर मूंदड़ा, जो उजास एनर्जी कंपनी के मालिक हैं। वो इंदौर के ही रहने वाले हैं और उनकी संपत्ति लगभग 3,500 करोड़ रुपये आंकी गई है। सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली उजास एनर्जी ने देशभर में पहचान बनाई है। एमपी को हरित ऊर्जा की दिशा में आगे ले जाने में मूंदड़ा की कंपनी का बड़ा योगदान है।
चौथे पायदान पर है दिनेश पाटीदार

चौथे नंबर पर हैं इंदौर के ही दिनेश पाटीदार, जिनकी कंपनी शक्ति पंप्स है। उनकी कुल संपत्ति करीब 3,400 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दिनेश की कंपनी देश ही नहीं, विदेशों में भी अपने पंप सिस्टम के लिए जानी जाती है। उन्होंने सिंचाई और ग्रामीण इलाकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने उत्पाद बनाए, जिससे गांवों तक उनका कारोबार पहुंचा।
पांचवे स्थान पर हैं सुधीर अग्रवाल

पांचवें स्थान पर हैं भोपाल के सुधीर अग्रवाल, जो सागर मैन्युफैक्चरर्स के मालिक हैं। उनकी संपत्ति लगभग 2,500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कपड़ा उद्योग में इनका बड़ा नाम है और सागर ग्रुप की पहचान शिक्षा, स्वास्थ्य और इंडस्ट्री तीनों क्षेत्रों में है। सुधीर अग्रवाल की अगुवाई में सागर गु्रप ने भोपाल और आसपास के इलाकों में अच्छी पकड़ बनाई है। साभार…
Leave a comment