इंटरनेशनल बुकिंग 20–30% बढ़ी, त्बिलिसी और केरल बने नई पसंद
Tourism:भोपाल/इंदौर। इंडिगो एयरलाइंस से जुड़े संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में न्यू ईयर और क्रिसमस हॉलिडे सीजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दोनों में बुकिंग तेजी से बढ़ी है। ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार, इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत ज्यादा टूर पैकेज बुक हुए हैं।
इंटरनेशनल ट्रैवल में बदला ट्रेंड
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर से इस साल जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि वर्ष 2024 में टर्की और बाकू सबसे ज्यादा पसंद किए गए थे, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद इन डेस्टिनेशन की बुकिंग में गिरावट आई है।
इस साल दुबई, श्रीलंका, थाईलैंड और त्बिलिसी सबसे ज्यादा बुक किए जा रहे हैं। पैकेज महंगे होने के बावजूद पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।
गोवा से ज्यादा केरल की मांग
डोमेस्टिक ट्रैवल में इस बार केरल ने गोवा को पीछे छोड़ दिया है।
ट्रैवल एजेंट प्रदीप काले के अनुसार, केरल में मुन्नार, एलेप्पी और कन्याकुमारी को मिलाकर एक सप्ताह का टूर पैकेज सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसके अलावा कोवलम, वायनाड और वर्कला भी यात्रियों की पसंद में शामिल हो गए हैं।
होटल सस्ते, पैकेज महंगे
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बार होटल रेट्स में कुछ गिरावट आई है, लेकिन एयर फेयर और सर्विस चार्ज बढ़ने से ट्रैवल पैकेज 5 से 10 प्रतिशत तक महंगे हुए हैं। इसके बावजूद बेहतर होटल और सुविधाओं के कारण लोग अतिरिक्त खर्च करने को तैयार हैं।
बीच डेस्टिनेशन की बढ़ी डिमांड
हिमाचल, उत्तराखंड और अरुणाचल जैसे हिल स्टेशनों की तुलना में इस बार लोग बीच डेस्टिनेशन को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। ठंड और बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की संख्या घटी है।
विदेशों में इन देशों की सबसे ज्यादा मांग
विदेश घूमने वालों के बीच दुबई, सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम और बाली की मांग बढ़ी है।
दुबई के लिए इंदौर से शारजाह की डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध होने से बुकिंग में तेजी आई है।
ट्रैवल एजेंसी संचालक टीके जोस के अनुसार, मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड के पैकेज तुलनात्मक रूप से सस्ते हैं, जिससे फैमिली और कपल्स इन्हें ज्यादा पसंद कर रहे हैं। शादी के सीजन के कारण नवविवाहित जोड़े गोवा, केरल, बाली और सिंगापुर का चुनाव कर रहे हैं।
लक्षद्वीप से दूरी
एमपी से लक्षद्वीप की बुकिंग बेहद कम रही है। कारण है महंगा एयरफेयर। केवल फ्लाइट किराया ही करीब 30 हजार रुपये तक पहुंच रहा है और सुविधाएं सीमित हैं।
औसत पैकेज रेट
- त्बिलिसी, अलमाटी, थाईलैंड, दुबई, सिंगापुर, बाकू: 70–80 हजार रु.
- बाली, वियतनाम: 80–90 हजार रु.
- यूरोपियन देश: 1.75–2 लाख रु.
- ताशकंद, रूस: 1–1.5 लाख रु.
एमपी के भीतर भी बढ़ी बुकिंग
लोकल टूरिज्म में पचमढ़ी, खजुराहो, पेंच सबसे आगे हैं। इसके बाद ओंकारेश्वर, महेश्वर, उज्जैन और मांडू की मांग है।
बुकिंग प्रतिशत के अनुसार:
- केरल-गोवा: 21%
- जयपुर-जोधपुर: 19%
- मेघालय: 17%
- असम-अमृतसर: 11%
- साउथ इंडिया: 10%
- एमपी हेरिटेज स्पॉट्स: 6%
महंगी फ्लाइट, फिर भी बुकिंग
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष टीके जोश का कहना है कि “रिवेंज टूरिज्म” की ऊंचाई भले पार न हुई हो, लेकिन टूरिज्म इंडस्ट्री ने ग्रोथ को बनाए रखा है।
महंगी फ्लाइट के बावजूद इंटरनेशनल बुकिंग में करीब 20% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
साभार…
Leave a comment