राहुल गांधी और खड़गे भी करेंगे शिरकत
जीतू पटवारी, उमंग सिंघार ने किया उद्घाटन
Training: पचमढ़ी। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने और जिलास्तर पर नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए आज (रविवार) से 71 जिला अध्यक्षों की 10 दिवसीय ‘प्रशिक्षण पाठशाला’ की शुरुआत की है। यह प्रशिक्षण शिविर पचमढ़ी के एमपीटी होटल हाइलैंड में आयोजित किया गया है, जहां केवल जिलाध्यक्षों और आयोजन समिति के सदस्यों को ही प्रवेश दिया गया है।
सुबह से ही प्रदेशभर के जिलाध्यक्षों का आगमन शुरू हो गया था। सुबह 11 बजे तक 71 में से 30 जिलाध्यक्षों का पंजीयन पूरा हो चुका था। दोपहर 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पचमढ़ी पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार तथा प्रशिक्षण प्रभारी महेंद्र जोशी के साथ प्रशिक्षण का उद्घाटन किया।
राहुल गांधी और खड़गे भी आएंगे पचमढ़ी
अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी भी एक दिन के लिए प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान (6 नवंबर) के बाद, 9 या 10 नवंबर को राहुल गांधी के आने की संभावना है। वे जिलाध्यक्षों को संबोधित करेंगे और वन-टू-वन बातचीत भी करेंगे, जिसमें जिला स्तर की सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
सचिन राव की टीम दे रही ट्रेनिंग
अखिल भारतीय कांग्रेस के ट्रेनिंग इंचार्ज व सांसद सचिन राव अपनी 10 सदस्यीय टीम के साथ शनिवार को ही पचमढ़ी पहुंच गए थे। इस प्रशिक्षण में उन्हें सहयोग देंगे — शशिकांत सैंथिल, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, हरीश चौधरी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और अन्य वरिष्ठ नेता। इन एक्सपर्ट्स द्वारा डेली रूटीन, पब्लिक डीलिंग, बूथ मैनेजमेंट, कैडर मैनेजमेंट, और संगठनात्मक रणनीति पर सत्र लिए जाएंगे।
60 दिन का संगठनात्मक कार्यक्रम भी होगा घोषित
इस प्रशिक्षण शिविर के बाद कांग्रेस 60 दिनों का विशेष अभियान शुरू करेगी। इस दौरान राज्य की सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों में कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
1998 के चिंतन शिविर की याद
कांग्रेस ने वर्ष 1998 में भी पचमढ़ी में चिंतन शिविर आयोजित किया था, जो सोनिया गांधी के नेतृत्व में हुआ था। उस शिविर के बाद कांग्रेस चार साल बाद सत्ता में लौटी थी। पार्टी को उम्मीद है कि यह “पाठशाला” भी संगठन को नया जोश और दिशा देगी।
व्यवस्थाओं की निगरानी
कार्यक्रम की तैयारियों की कमान पूर्व विधायक संजय शर्मा, सुखदेव पांसे, और जिला अध्यक्ष पांडे ने संभाली है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष हुजैफा बोहरा और स्थानीय कार्यकर्ता आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटे हैं।
साभार…
Leave a comment