बैतूल पुलिस विभाग में प्रशासनिक कसावट
बैतूल:जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़, पारदर्शी व जनहितकारी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने थानाप्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के पदस्थापना में बड़ा बदलाव किया है।
पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में सभी थानाप्रभारियों के कार्यों की गहन समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद कार्य की गुणवत्ता में सुधार और विभाग की कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने हेतु स्थानांतरण आदेश जारी किए गए।
इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य है कि
कानून व्यवस्था को मजबूत करना,अपराधों पर नियंत्रण और रोकथाम, पुलिसिंग को अधिक जवाबदेह और संवेदनशील बनाना,थानों की कार्य में सुधार और पारदर्शिता लाना है।
स्थानांतरित अधिकारियों की सूची में
मनोज उइके – थाना प्रभारी झल्लार ➝ थाना रानीपुर
वंशज श्रीवास्तव – चौकी प्रभारी मासोद ➝ चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा, थाना सारनी
उत्तमनंदन मसत्कार – थाना बैतूल बाजार ➝ थाना कोतवाली
वहीद खान – चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा ➝ थाना प्रभारी झल्लार
नरेंद्र उइके – थाना कोतवाली ➝ थाना बैतूल बाजार
रणवीर सिंह राजपूत – थाना गंज ➝ चौकी प्रभारी मासोद
सत्यप्रकाश सक्सेना – थाना प्रभारी आमला ➝ थाना प्रभारी चोपना
राजेश सातनकर – थाना प्रभारी चोपना ➝ थाना प्रभारी आमला
सरविंद धुर्वे – थाना गंज ➝ थाना भैंसदेही
नीरज पाल – थाना भैंसदेही ➝ थाना गंज
पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने विश्वास जताया कि इन बदलावों से पुलिसिंग में तेजी, अनुशासन और पारदर्शिता आएगी। जनता को बेहतर सेवा, त्वरित कार्रवाई और अपराध नियंत्रण में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
Leave a comment