Trip postponed: श्रीनगर | कश्मीर घाटी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को बुधवार के लिए स्थगित कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स (पूर्व ट्विटर)” पर यह जानकारी साझा की।
पोस्ट में कहा गया है कि:
“भारी बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से यात्रा को एक दिन के लिए रोका गया है।”
🌧️ सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया कदम
कश्मीर के संभागीय आयुक्त के अनुसार, बुधवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण दोनों मार्गों से यात्रा शुरू करना संभव नहीं हो सका। बालटाल और नुनवान (चंदनवाड़ी) मार्गों पर फिसलन और लैंडस्लाइड के खतरे के चलते यह निर्णय लिया गया।
अब तक 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके हैं।
🚫 गुरुवार को भी यात्रा स्थगित
सूचना विभाग की ओर से जारी एक और पोस्ट में कहा गया है कि गुरुवार, 1 अगस्त को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से भी कोई जत्था रवाना नहीं किया जाएगा।
डिविजनल कमिश्नर के हवाले से कहा गया:
“मौसम की प्रतिकूलता के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। यात्रियों को अगली जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।”
🔐 सुरक्षा के सख्त इंतजाम
अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा 180 अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) कंपनियां तैनात की गई हैं।
इनमें सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी भी शामिल है।
- भगवती नगर से लेकर गुफा मंदिर तक, दोनों मार्गों (बालटाल और पहलगाम) के सभी पारगमन शिविरों (Transit Camps) को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया है।
- साभार…
Leave a comment