Truck Accident – बैतूल – जिले के सारणी थाना क्षेत्र में आने वाले खैरवानी गांव के पास बीच सडक़ पर कोयला लेकर जा रहा डंपर टायर फटने से पलट गया। सडक़ पर कोयला बिखर गया जिससे सारणी-परासिया मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। डंपर पलटने के दौरान मार्ग पर आवाजाही नहीं थी अन्यथा बड़ी जन हानि होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।
Truck Accident – टायर फटने से पलटा कोयले से भरा डंफर
बताया गया है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में कन्हान की कोयला खदानों से डंपरों की मदद से कोयला लाया जाता है। कोयला परिवहन करने वाले डंपरों के चालक डीजल बचाने के लिए मार्ग पर पडऩे वाली ढलान में डंपरों को न्यूटल कर देते हैं, जिससे वाहन की गति अनियंत्रित हो जाती है और अक्सर हादसे होते रहते हैं।
Truck Accident – टायर फटने से पलटा कोयले से भरा डंफर
शुक्रवार को भी डंपर के दो टायर फूट गए और अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात शुरू करने के लिए कोयला और डंपर को हटाने का कार्य शुरू कराया गया है।
Leave a comment