King Cobra Ka Video – सांपो की दुनिया बादशाह कहे जाना वाला किंग कोबरा काफी खतरनाक होता है और उससे ज्यादा जेह्रीला भी होता है। अगर ये सांप किसी को भी डस ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित अब जरा सोचिए इतना खतरनाक सांप मुसीबत में फंस जाए तो क्या होगा। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक किंग कोबरा कुए में गिर जाता है और उस सांप को मुसीबत में देख कर एक शख्स बिना कुछ सोचे उसे बचाने निचे उतर जाता है।
Also Read – Patwari News – पटवारियों पर की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग
हैरान करने वाला वीडियो | King Cobra Ka Video
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स का कारनाम हर किसी के रोंगटे खड़ा कर रहा है. वीडियो में शख्स कुएं में फंसे किंग कोबरा (King Cobra Snake) को बचाने के लिए खुद अपनी जान जोखिम में डालता नजर आ रहा है. यूं तो इंटरनेट पर अक्सर लोगों को अपनी जान दांव पर लगाकर जीवों को बचाते देखा जाता है, जिसे देखकर किसी की भी हालत खराब होना लाजिमी है. देखा जाये तो रात के समय खाने की तलाश में अक्सर ये जीव इंसानों द्वारा खोदे गए गड्ढों और कुंओं में गिर कर फंस जाते हैं, जिन्हें बाद में कुछ जाबांज लोग अपनी जिंदगी खतरे में डालकर बचाते नजर आते हैं.
Also Read – Betul News – पिता को मृत बताकर करा लिया जमीन का नामांतरण
खुद की जान जोखिम में डाल कर बचाई जान | King Cobra Ka Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स अपनी जान खतरे में डालकर खतरनाक किंग कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू करता है, जिसे देखने के बाद एक मिनट के लिए आपकी धड़कनें भी तेज हो जाएंगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कुंए के अंदर रस्सी की मदद से एक शख्स लटकता दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो एक छड़ी की मदद से किंग कोबरा सांप को पानी की सतह के ऊपर उठाकर पकड़ने को कोशिश करता है. इस दौरान सांप भी फूंकार मारता नजर आता है. वीडियो में आप देखेंगे कि, कड़ी मशक्कत के बाद शख्स सांप को सही सलामत बाहर ले आता है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सांप को बचाने वाले शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं |
Leave a comment