Betul News – बैतूल – एक युवती ने जहर खा लिया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Accident News | जंगली सुअर की टक्कर से 2 बाइक सवार घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयश्री पिता मलकराम धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ी देवनाला थाना मुलताई युवती ने 6 तारीख सोमवार के दिन अज्ञात कारणों से घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था।इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन युवती को गंभीर हालत में पहले मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवती को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में युवती का उपचार किया जा रहा था जहां पर इलाज के दौरान युवती की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है वही युवती ने किन कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन किया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment