किसानों को मिलती है 40 प्रतिशत की छूट
Turbo Tires: बैतूल। प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार इंवेस्टर मीट का आयोजन कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि छोटे उद्योगों में बड़े उद्योगपति निवेश करेंगे तो छोटे उद्योग भी आगे बढ़ेंगे। इसी को लेकर पहले संभाग मुख्यालय पर इंवेस्टर मीट का आयोजन किया गया था अब भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के कई उद्योगपतियों ने अपने स्टाल लगाए। इनमें से बैतूल के टर्बो टायर एण्ड ट्यूब इंडस्ट्रीज का स्टाल चर्चा में रहा है। दरअसल टर्बो टायर के द्वारा किसानों को टायर, ट्यूब खरीदने पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाती है।

ग्लोबल इंवेस्टर समिट में बैतूल के जनप्रतिनिधिगण भी पहुंचे जिनमें केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके, विधायक हेमंत खण्डेलवाल, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके ने टर्बो टायर एण्ड ट्यूब के स्टाल का अवलोकन किया। इनके उत्पादन को लेकर भी चर्चा की गई। इंडस्ट्रीज के मालिक अंबेश बलवापुरी, डायरेक्टर पर्व बलवापुरी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष आशीष पांडे, सचिव पीयूष तिवारी ने भी जनप्रतिनिधियों को इस इंवेस्टर समिट के बारे में जानकारी दी।
श्री बलवापुरी ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर समिट का सफल आयोजन किया गया। इसमें लगभग 25 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी स्टील इंडस्ट्रीज के मालिक लक्ष्मी मित्तल, देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह अडानी के गौतम अडानी मौजूद थे। श्री बलवापुरी ने बताया कि इस निवेश से छोटे उद्योगों को बड़ा फायदा मिलेगा।
Leave a comment