महंत बोले- पूरे देश में पुजारियों का वैरिफिकेशन हो
Verification: मेरठ। मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के दादरी गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पुजारी बनकर रह रहे कासिम नामक युवक का भंडाफोड़ हुआ है। शुक्रवार सुबह हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में गंगाजल से शुद्धिकरण कराया। कासिम पिछले एक साल से “कृष्णा” नाम से पुजारी बनकर मंदिर में रह रहा था।
कासिम का खुलासा
गांववालों के अनुसार, कासिम ने खुद को कृष्णा पुत्र संतरपाल बताकर मंदिर में स्थान बना लिया था। वह झाड़-फूंक करता और भविष्यवाणी करता था, जिससे ग्रामीणों का भरोसा जीत लिया। हाल ही में दान पात्र से चोरी करते पकड़े जाने पर उसकी असलियत सामने आई। जांच में पता चला कि वह बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है और उसके पिता अब्बास वहां के एक मौलवी हैं।
पुलिस जांच और आरोप
कासिम से फर्जी आईडी भी बरामद हुई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस और एलआईयू की टीमें उसके धर्मांतरण रैकेट या अन्य आपराधिक साजिशों से जुड़े होने की संभावना पर जांच कर रही हैं।
हिंदू संगठनों का आक्रोश
हिंदू रक्षा संगठन ने मांग की है कि कासिम पर रासुका लगाई जाए और उसकी पूरी जांच हो। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब पूरे देश में मंदिरों के पुजारियों और सेवकों का वेरिफिकेशन अभियान चलाया जाएगा।
साभार…
Leave a comment