तीन दिन में 5 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
Weekend: उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ने की संभावना है। शनिवार, रविवार और सोमवार के तीन दिन के वीकेंड में करीब पांच लाख भक्तों के महाकाल दर्शन करने आने का अनुमान है। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन इस वीकेंड को महाशिवरात्रि की रिहर्सल के रूप में देख रहा है और उसी स्तर की तैयारियां की जा रही हैं।
मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर के पट लगातार 44 घंटे खुले रहेंगे और भक्तों को बिना रुके दर्शन का अवसर मिलेगा। इसी तर्ज पर गणतंत्र दिवस वीकेंड में भी भारी भीड़ को संभालने की पूरी योजना बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु एक-दो दिन पहले से ही उज्जैन पहुंचने लगते हैं, इसलिए लगातार कई दिनों तक भक्तों की भारी संख्या बनी रहती है।
इस बार गणतंत्र दिवस शनिवार को पड़ने से तीन दिन का अवकाश मिल रहा है, जिसके चलते देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे। मंदिर प्रशासन के अनुसार यह स्थिति महाशिवरात्रि जैसी ही होगी, इसलिए व्यवस्थाएं भी उसी स्तर पर की जा रही हैं। भक्तों को कम समय में सुगम और व्यवस्थित दर्शन कराए जाएंगे। भीड़ अधिक होने पर भस्म आरती के चलायमान दर्शन भी कराए जाएंगे।
यह रहेगी दर्शन व्यवस्था
- सामान्य दर्शनार्थी : त्रिवेणी संग्रहालय द्वार से प्रवेश
- शीघ्र दर्शन (₹250 टिकट) : गेट नंबर 5 और बड़े गणेश के सामने निर्गम द्वार से प्रवेश
- प्रोटोकॉल व वीआईपी श्रद्धालु : नीलकंठ द्वार से प्रवेश
निशुल्क सुविधाएं
- प्रवेश द्वारों के पास शीघ्र दर्शन टिकट काउंटर
- जूता-चप्पल स्टैंड और पेयजल व्यवस्था
- मंदिर के अन्नक्षेत्र में सभी श्रद्धालुओं को निशुल्क प्रसादी
महाकाल मंदिर प्रशासन का दावा है कि इस वीकेंड पर आने वाले हर श्रद्धालु को सुविधा, सुरक्षा और सुगम दर्शन सुनिश्चित किए जाएंगे, ताकि गणतंत्र दिवस पर आस्था का यह महासंगम पूरी श्रद्धा और व्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।
साभार…
Leave a comment