लघु उद्योग भारती का भी रहेगा सहयोग
Workshop: बैतूल। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की मध्य प्रदेश की नोडल एजेंसी लघु उद्योग निगम और इंडस्ट्री पार्टनर लघु उद्योग भारती द्वारा बैतूल में 7 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे बीआरसी क्लब, ग्रीन सिटी, इंडस्ट्रियल एरिया, बैतूल में लघु उद्योग भारती के सहयोग से उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र की श्रीमती तृप्ति पाटिल द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए आरएएमपी नाम से कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के बैतूल में एलईएएन मैनेजमेंट,जेडईडी सर्टिफिकेशन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई) पॉलिसी एवं आईपीआर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत में एमएसएमई की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं इस भूमिका को पूरा करने के लिए उद्योगों को अपना विस्तार एवं उसकी कार्य प्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है, जिससे कि वह अपनी कार्य क्षमता एवं उत्पाद की गुणवत्ता को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड पर पहुंचा सकते हैं।
लघु उद्योग भारती बैतूल के अध्यक्ष अंबेश बलुआपुरी ने बताया कि यह संगठन राष्ट्रीय स्तर का संगठन है और संगठन के सहयोग से यह कार्यशाला बैतूल में आयोजित की जा रही है। उन्होंने अधिक से अधिक उद्यमियों की सहभागिता का अनुरोध किया है। श्री बलुआपुरी ने यह भी बताया कि सरकार की इस पहल से निश्चित रूप से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को बहुत ही अधिक लाभ होगा।
Leave a comment