Wednesday , 15 October 2025
Home Uncategorized Worship: सेवा भारती ने किया सैकड़ों कन्याओं का पूजन
Uncategorized

Worship: सेवा भारती ने किया सैकड़ों कन्याओं का पूजन

सेवा भारती ने किया

तिलक लगाकर कन्याओं को दी आकर्षक भेंट

Worship: बैतूल। सेवा भारती बैतूल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर माता की आराधना के साथ-साथ कन्याओं का पूजन भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कन्याएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं संघ के राष्ट्रीय सह कार्यवाहक सुरेश सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भव्यता एवं सनातन संस्कृति का मिलाजुला रूप दिखाई दिया। जहां एक साथ कन्याओं का पूजन कर उनकी आरती की गई तत्पश्चात उन्हें आकर्षक भेंट देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।


यह थे मौजूद


कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय सहकार्यवाहक सुरेश सोनी, केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, आरएसएस के यतींद्र शर्मा, श्रीराम अरावकर, सेवा भारतीय के प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेश सोलंकी, विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री निखलेश माहेश्वरी, विद्या भारती के प्रांत सह संगठन मंत्री एवं भारत भारती कार्यपालक अधिकारी अनिल अग्रवाल, नर्मदापुरम विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव की प्रमुख उपस्थिति रही। इस अवसर पर सेवा भारती बैतूल के अध्यक्ष मुकेश खण्डेलवाल एवं सचिव दीपेश मेहता ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया।


कन्या पूजन का बताया महत्व


अपने उद्बोधन में सुरेश सोनी ने ऐसे आयोजनों का महत्व प्रतिपादित करते हुए सनातन संस्कृति में कन्या पूजन का महत्व बताया। और सेवा भारती बैतूल, मातृछाया तथा आनंदधाम बैतूल के सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम में सेवा भारती के अध्यक्ष मुकेश खण्डेलवाल ने प्रतिवर्ष किए जा रहे कन्या पूजन के संबंध में संस्था की भूमिका का उल्लेख किया।


500 कन्याओं का किया पूजन


रामकृष्ण बगिया में आयोजित कार्यक्रम में 500 से अधिक कन्याओं का पूजन किया गया। इन कन्याओं में अधिकांश कन्याएं सेवा भारती के विभिन्न केंद्रों से आई थीं। जो शहर के विभिन्न वार्डों में लंबे समय से संचालित हो रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे जिन्होंने कन्याओं के पूजन के लिए पंजीयन कराया था। मंच पर भी अनेक कन्याओं का पूजन और आरती मुख्य अतिथियों द्वारा की गई। इस अवसर पर पं. अनंतराम तिवारी द्वारा प्रभावी रूप से मंत्रोच्चार कर कार्यक्रम को संपन्न कराया।


यह सहयोगी रहे उपस्थित


कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में आनंदधाम, सेवा भारती एवं मातृछाया के सभी सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें कश्मीरी लाल बतरा, अजय भार्गव, अशोक श्रीवास, गजेंद्र पंवार, पूनम खण्डेलवाल, संकल्प खण्डेलवाल, नेहा गर्ग, विकास अग्रवाल, बिंदु मालवीय, अनीश वर्मा, मंजीत सिंह साहनी, रंजीत शिवहरे, आलोक मालवीय, सचिन आर्य, तृप्ति श्रीवास, फरीदा हुसैन, अबीजर हुसैन, विवेक शर्मा, नवनीत गर्ग, महेश पंवार, मधुसूदन चढ़ोकार, गम्फू पाठा, डॉ. अरूण जयसिंहपुरे, केआर डांगे, शीला दुबे, सीमा मिश्रा, योगेश्वर गायकवाड़, प्रशांत मांडवीकर, पीजे शर्मा, अलका पांडे, नितिन देशमुख, ज्ञानदेव अहाके, जितेंद्र नरवरे, रमण भाई पटेल, अनिल धोटे, हंसराज धुर्वे, शिवपाल उबनारे एवं अभिषेक खण्डेलवाल सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल उपलब्ध कराने के लिए रामकृष्ण बगिया के संचालक बंटी मालवीय का समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betulwani Expose: खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा टेनिस कोर्ट

पुलिस ग्राउंड पर ओपन जिम हुआ क्षतिग्रस्त Betulwani Expose: बैतूल। प्रसिद्ध पुलिस...

Betulwani Expose: खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा टेनिस कोर्ट

पुलिस ग्राउंड पर ओपन जिम हुआ क्षतिग्रस्त Betulwani Expose: बैतूल। प्रसिद्ध पुलिस...

Suicide: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Suicide: बैतूल। पाढर चौकी क्षेत्र में सोमवार रात एक 22 वर्षीय युवती...

Monsoon: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई, लेकिन बारिश और ठंडक जारी

Monsoon: भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश से इस साल का मानसून सोमवार को विदा...