1st place: बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9 वें आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर देश का प्रकृति परीक्षण अभियान शुरू किया था जिसमें देश में संचालित लगभग 650 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों एवं आयुर्वेद चिकित्सकों को वालेंटियर नियुक्त किया गया था। देश के प्रकृति परीक्षण अभियान के समापन के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा गत दिवस मुम्बई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव शामिल हुए।
इस देश के प्रकृति परीक्षण अभियान में बैतूल के ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज को कई श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
ओम आयुर्वेदिक कालेज के प्राचार्य डॉ. वीके शाह ने बताया कि जिले के लगभग 87 हजार नागरिकों का कॉलेज द्वारा प्रकृति परीक्षण करवाया गया। ओम आयुर्वेदिक कालेज को स्ट्राइक रेट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा प्रकृति परीक्षण करने में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। मुम्बई में आयोजित इस कार्यक्रम में ओम आयुर्वेदिक कालेज के डायरेक्टर डॉ. संदीप पाल एवं प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र शाह को ट्राफी एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
Leave a comment