बैतूल – Betul News – शहर को साफ एवं मुख्य सडक़ों को धूल मुक्त बनाने के लिए नगर पालिका ने सख्ती से काम शुरू कर दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ने शुक्रवार रात में नगर का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रात्रि में ही अत्यधिक धूल वाली सडक़ों पर टैंकरों से पानी डलवा कर धूल मिट्टी साफ करवाई। ताकि यात्रियों को सडक़ से गुजरते समय धूल के गुबार से निजात मिल सके। शहर के मुख्य मार्ग पर दिनभर रहने वाली वाहनों की रेलमपेल रात में कम हो जाती है। इसको देखते हुए नगर पालिका द्वारा मार्ग की रात्रि में सफाई की जा रही है।
शहर को स्वच्छ बनाने चलाया अभियान(Betul News)
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी इन दिनों बैतूल नगरपालिका काफी गंभीर नजर आ रही है,तथा साफ-सफाई एवं स्वच्छता को लेकर शहर में नगर पालिका ने विशेष फोकस बनाया हुआ है। इन दिनों नगर पालिका ने नगर को साफ स्वच्छ बनाने की मुहिम के तहत रात्रिकालीन सफाई अभियान शुरू किया है एवं नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर जहां पर रोड डिवाइडर बने हैं उन सभी की साफ सफाई एवं टैंकरों से इन रोड डिवाइडरों की सफाई एवं धुलाई कराई जा रही है।
Also Read – Betul News – लेखचंद यादव आत्महत्या मामले में पुलिस को मिले सुराग
रात्रि के समय हो रहा कार्य(Betul News)
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर पालिका अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। सफाई कर्मचारियों से रात्रि के समय भी कार्य कराया जा रहा है, ताकि शहर साफ स्वच्छ रहे। इस सफाई अभियान के अच्छे परिणाम यह नजर आ रहे हैं कि रात होते ही जो मार्ग कचरे से पटे हुए नजर आते थे अब यह साफ और स्वच्छ नजर आ रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देशन में नगरपालिका की पूरी टीम शहर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अच्छी रैंकिग दिलाने के हर संभव प्रयास कर रही है। जिसके चलते शहर में सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर दी गई है। इसके अलावा शहर में कहीं पर भी कचरा न दिखाई दे, इसके लिए व्यावसायिक क्षेत्रों में रात में सफाई कराई जा रही है ।
Leave a comment